RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा के जरिए पार्टी के अंदर बिखराव को खत्म करने और अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की कोशिश में लगी है । यही वजह है कि साइंस कॉलेज में किसान, जवान और संविधान जनसभा के बाद खरगे राजीव भवन में पॉलिटिकल अफेयर समिति और पीसीएस की एक्टेंडिंग कमेटी की बैठक लेकर आगे की प्लानिंग करेंगे ।

पहले विधानसभा फिर लोकसभा और उसके बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में करारी हार के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस बिखराव और निराशा के दौर से गुजर रही है । इससे उभरने के लिए पार्टी हाई कमान ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की जनसभा रखी है । प्रदेश में साय सरकार के खिलाफ जो मुद्दे गरमाए हुए हैं उसको ध्यान में रखते हुए इस आम सभा की प्लानिंग की गई है ।

खरगे की सभा को किसान, जवान और संविधान सभा का नाम दिया गया है । कोशिश ये की जा रही है कि वर्तमान में साय सरकार से नाराज लोगों को लामबंद कर इस सभा में लाया जाए और सरकार के खिलाफ एक माहौल तैयार किया जाए। यही वजह है कि प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेता इसकी तैयारी में पखवाड़े भर से लगे हैं । हालांकि खेती किसानी और बारिश के मौसम में यह सभा को लेकर कुछ वरिष्ठ नेता सहमत नहीं थे ।

पार्टी में बिखराव को खत्म करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे और उनके साथ आ रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल प्रदेश के सभी वरिष्ठ नेताओं से पॉलिटिकल अफेयर कमेटी और पीसीसी की एक्सटेंडिंग कमेटी की बैठक के जरिए चर्चा करेंगे। हालांकि सचिन पायलट का कहना है कि कांग्रेस में एकजुटता है बिखराव की खबर भारतीय जनता पार्टी प्लांट कर रही है। संगठन की मजबूती के लिए लोगों को ब्लॉक से जिला स्तर पर जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ।

इसके अलावा मल्लिकार्जुन खरगे राजीव भवन में तमनार में खदान के लिए की जा रही जंगल की कटाई के पीड़ितों और बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में मारे गए ग्रामीणों के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे । लैलूंगा विधायक विद्यावती सिदार और बीजापुर विधायक विक्रम मांडवी ने पत्र लिखकर खरगे को इन घटनाओं की पूरी जानकारी दी है। अब देखना यह होगा कि खरगे की सभा और नसीहत कांग्रेस के बिखराव को रोकने और कार्यकर्ताओं को चार्ज करने में कितना सफल हो पाती है।