NEW DELHI NEWS. आखिरकार आईआईटी एडमिशन के लिए 26 मई को आयोजित हुई जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इसी के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। जेईई एडवांस्ड टॉपर रजित गुप्ता ने 360 में से 332 अंक पाकर जेईई एडवांस के टॉपर बने हैं। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा जल्द ही JEE एडवांस्ड के कट-ऑफ मार्क्स, टॉपर्स लिस्ट और उनके मार्क्स भी जारी किए जाएंगे।
इस साल कॉमन रैंक लिस्ट के लिए मिनिमम कट-ऑफ 20.56% रहा। OBC,EWS के लिए कट-ऑफ 10.50% जबकि SC,ST कैंडिडेट्स के लिए 10.28% रहा है। कैंडिडेट्स अपने स्कोर के आधार पर JoSAA काउंसलिंग में शामिल होंगे और अपनी पसंद के इंस्टीट्यूट्स में दाखिला लेंगे। काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया 3 जून से शुरू होगी और 28 जुलाई तक चलेगी। इस साल काउंसलिंग कुल 6 राउंड में होगी।
ये भी पढ़ें: भिलाई में चली गोली…बिजनेस के विवाद पर तलवार-पिस्टल लेकर पहुंचे और धमकी दी और हवाई फायर कर भाग गए, जानिए पूरा मामला
IITs में लड़कियों के लिए सुपरन्यूमरेरी कोटा लागू रहेगा। हालांकि, लड़कियों को फीमेल पूल और जेंडर न्यूट्रल पूल दोनों के तहत एडमिशन मिलेगा। अच्छी रैंक पर लड़कियां जेंडर न्यूट्रल सीट पर भी एडमिशन ले सकती हैं। वहीं, पिछले साल काउंसलिंग 5 राउंड में ही पूरी हो गई थी। चॉइस फिलिंग के लिए स्टूडेंट्स को 9 दिन का समय मिलेगा और 11 जून तक अपनी चॉइस लॉक करनी होगी। JoSAA के नियमों के अनुसार, स्टूडेंट्स को लास्ट डेट से पहले अपनी चॉइस लॉक करनी होगी। ऐसा न करने पर ऑटोमैटिक चॉइस लॉक हो जाएगी। चॉइस लॉक होने के बाद बदली नहीं जा सकेगी।
ये है एडवांस के टॉपर्स की लिस्ट
- रजित गुप्ता
- सक्षम जिंदल
- माजिद मुजाहिद हुसैन
- पार्थ मंदार वर्तक
- उज्जवल केसरी
- अक्षत कुमार चौरसिया
- साहिल मुकेश देव
- देवेश पंकज भैया
- अर्णव सिंह
- वडलामुडी लोकेश
समझिए JEE एडवांस्ड एग्जाम पैटर्न
JEE एडवांस्ड एग्जाम ऑनलाइन मोड में होता है। एग्जाम में दो पेपर पेपर 1 और पेपर 2 होते हैं। दोनों टेस्ट पेपर्स को सॉल्व करने के लिए 3 घंटे का समय दिया जाता है। दोनों पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स से जुड़े सवाल होते हैं। एक पेपर में टोटल 58 सवाल होते हैं यानी हर सेक्शन में 18 सवाल होते हैं। JEE एडवांस्ड देने के लिए एग्जाम का पहला स्टेज यानी JEE Mains क्वालिफाई करना जरूरी है। JEE Mains ऑनलाइन मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कंडक्ट करती है।