DURG NEWS. अचानक सायरन बजा और सड़कों पर ट्रैफिक थम गया। सड़कों पर कार, बाइक से उतरकर लोग जमीन में बैठ गए। तभी सूर्या मॉल में अचानक आग लगने की खबर मिली और मॉल में अफरा तफरी मच गई। चंद मिनट में पुलिस, एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड ने मोर्चा संभाला और हालात काबू में लिए गए।
ये कोई रियल घटना नहीं बल्कि मॉक ड्रिल का हिस्सा था, जो दुर्ग और भिलाई में एक ही समय पर 7 जगह किया गया। पुलिस प्रशासन के साथ एनसीसी कैडेट, एनएसएस, नेहरू युवा केन्द्र के मेम्बर्स ने सिविल डिफेंस के तरीके बताए कि इमरजेंसी में भी किस तरह बचाव किया जाना चाहिए।
इसी प्रकार मध्यप्रदेश के इंदौर के डेंटल कॉलेज में सिविल डिफेन्स सहित सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल की गयी, मॉकड्रिल में सबसे पहले डेंटल कॉलेज में बम विस्फोट की सुचना पुलिस को मिलती है, जिसके बाद पुलिस, फिर ब्रिगेड सहित एसडीईआरएफ की टीम कॉलेज में पहुंच कर अपना अभियान शुरू करती है। ऑपरेशन सिंदूर और केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में आज होने वाली मॉक ड्रिल के लिए MP के भी पांच शहरों को चुना गया था। इसमें इंदौर भी शामिल था, इंदौर में तीन स्थानों पर मॉकड्रिल की जाना है जिसके बाद ब्लेकऑउट के दौरान भी ड्रिल की जाएगी।
ये भी पढ़ें:वन पट्टे में मिली थी अधिक जमीन, अब सरकार छीन रही है उसे, ग्रामीणों ने लगाई गुहार
कटनी में आज सुबह से ही प्रशासन अलर्ट मोड में दिखा। कलेक्टर दिलीप यादव और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने शहर के प्रमुख स्थलों का निरीक्षण किया। मॉक ड्रिल के लिए साधूराम विद्यालय, पुरानी कचहरी, सिविल लाइन और नालंदा स्कूल को चुना गया। ड्रिल के दौरान विद्यालय भवन में गैस छोड़ी गई, कुछ धमाके किए गए और पूरा हवाई हमले का सीन रचा गया। इसके बाद तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।
दमकल विभाग ने पानी डालकर आग बुझाई, और SDRF की टीम ने घायल लोगों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं माइक से लगातार अलर्ट संदेश प्रसारित किए गए। मौके पर कलेक्टर, एसपी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नगर निगम कमिश्नर, दमकल दस्ते, NCC कैडेट्स और भारी पुलिस बल मौजूद रहा। मॉक ड्रिल को देखने बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो गए, जिससे माहौल और भी वास्तविक नज़र आया।
बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश में तनाव और आक्रोश का माहौल। बीती रात भारत सरकार ने कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। इसके बाद आज पूरे देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देश के 244 जिलों में आज शाम 4 बजे से मॉक ड्रिल की जा रही है। छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के 6 अहम शहर, दुर्ग, कटनी, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर को इस अभियान के लिए चिन्हित किया गया है। संदेश साफ़ है कि भारत अब न सिर्फ़ जवाब देता है, बल्कि हर आपदा के लिए तैयार भी रहता है।