BHILAI NEWS. वैशाली नगर स्थित श्रीराम सिंधी पंचायत में हाल ही में सम्पन्न चुनाव के पश्चात कार्यकारिणी समिति का गठन कर लिया गया है। समिति में वरिष्ठजन, अनुभवी सलाहकारों से लेकर युवा पदाधिकारियों को शामिल किया गया है।
बता दें, नई कार्यकारिणी समिति में दयाराम बत्रा और भीमसेन सेतपाल को संरक्षक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, प्रतापराय शिवानी, शिवन दास रिमानी और ओम प्रकाश खेमानी को विशेष सलाहकार नियुक्त किया गया है।
दिलीप पवानी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया है। उपाध्यक्ष पद पर धरमदास बत्रा, मनोहर लाल थदानी, अनिल पोपटानी, रामचंद्र चगानी और रमेश कुमार पवानी नियुक्त किए गए हैं। हेमंत अंबानी को सचिव और जयराम दास गहानी को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। मीडिया प्रभारी के रूप में मनोहर कृष्णानी को जिम्मेदारी दी गई है।
सोशल मीडिया प्रभारी के रूप में मयक वीरवानी, विकास होतवानी और सागर जसवानी को चुना गया है। सह सचिव के रूप में मोहन कुकरेजा और राहुल चेलानी को शामिल किया गया है। समिति में विशेष रूप से विक्की गेहानी, डॉ. हेमंत अंबवानी, विकास होतवानी, दीपक रावलानी और अन्य सक्रिय सदस्यों की भी भागीदारी रही।
ये भी पढ़ें:बासव राजू के बाद अब इस नक्सली कमांडर को फोर्स ने किया ढेर, 12 घंटे मुठभेड़ में मिली सफलता
साथ ही, पंचायत के आगामी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन हेतु युवा मंडल की कार्यकर्ता समिति भी बनाई गई है, जिसकी जानकारी श्रीराम सिंधी पंचायत वैशाली नगर के मीडिया प्रभारी मनोहर कृष्णानी ने दी।