NEW DELHI NEWS. अब आपका फोन कम्प्यूटर की तरह काम करेगा। अब Android फोन यूज़र्स जल्द ही अपने डिवाइस पर डेस्कटॉप मोड का अनुभव ले सकेंगे। यह नया फीचर Android 16 के आने वाले बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया जाएगा। यह फीचर उन स्मार्टफोनों के लिए है जो एक्सटर्नल डिस्प्ले सपोर्ट करते हैं यानी जिन्हें HDMI या USB-C के जरिए किसी मॉनिटर या टीवी से जोड़ा जा सकता है। इस फीचर से फोन एक कंप्यूटर की तरह काम करेगा।
गूगल ने अपने I/O 2025 डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान एक बड़ा ऐलान कर बताया कि आप एप्स को रीसाइज कर सकेंगे, मल्टीटास्किंग कर पाएंगे और एक टास्कबार की मदद से ऐप्स को लॉन्च कर सकेंगे, जैसे कि एक लैपटॉप या डेस्कटॉप पर होता है। गूगल ने बताया कि इस सिस्टम को Samsung DeX की टेक्नोलॉजी के आधार पर तैयार किया गया है। इसमें फोन की स्क्रीन और बाहरी डिस्प्ले दोनों को अलग-अलग तरीके से कंट्रोल किया जा सकेगा. यूजर्स चाहें तो किसी भी ऐप या विंडो को एक स्क्रीन से दूसरी स्क्रीन पर मूव कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें: नवा रायपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जोन, रैकबैंक करेगा ₹1000 करोड़ का निवेश…जानिए क्यों होगा खास
इसके साथ ही माउस कर्सर को भी दोनों डिस्प्ले पर घुमाया जा सकेगा। बताया गया कि Android 16 QPR1 के बीटा वर्जन में यह फीचर जल्द ही आएगा। अभी के बीटा वर्जन में यह शामिल नहीं है, लेकिन गूगल ने कहा है कि जल्द ही इसका डेवलपर प्रीव्यू रिलीज किया जाएगा जिसमें डेस्कटॉप मोड और विंडो मैनेजमेंट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
अगर आपके पास एक मॉडर्न एंड्रॉयड स्मार्टफोन है जो बाहरी डिस्प्ले से कनेक्ट हो सकता है, तो जल्द ही आप उसे मिनी कंप्यूटर की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे। यह फीचर खासतौर पर प्रोफेशनल्स और मल्टीटास्किंग यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है।
ये खास बातें भी जानें
एक टास्कबार होगा जिससे ऐप्स ओपन किए जा सकेंगे।
ऐप विंडो को रीसाइज और मूव किया जा सकेगा।
इंटरनल और एक्सटर्नल डिस्प्ले को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा।
मिनिमम विंडो साइज: 386 x 352 dp
कस्टम ऐप हेडर का सपोर्ट।
दोनों स्क्रीन पर एक साथ डेस्कटॉप सेशन चल सकेगा (यदि डिवाइस सपोर्ट करता है)।