BILASPUR NEWS. देश में पेट्रोल और गैस के बढ़े दामों को लेकर आज बिलासपुर में यूथ कांग्रेस ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अर्धनग्न होकर सड़क पर महंगाई के विरोध में यात्रा निकाली और महंगाई का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान खाली गैस सिलेंडर के साथ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
ये भी पढ़ेंःआटो चालकों ने की व्यापारी से मारपीट, चेंबर ऑफ कॉमर्स ने किया थाने का घेराव
यूथ कांग्रेस नेताओं ने कहा कि, आम जनता महँगाई से त्रस्त है, लेकिन सरकारें मूकदर्शक बनी हुई हैं। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी से घरेलू बजट बिगड़ गया है। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की है कि, गैस, पेट्रोल जैसे जरूरी वस्तुओं के दाम कम किए जाएं। यूथ कांग्रेस ने आगे चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।
ये भी पढ़ेंःधमतरी में 287 अवैध निर्माण पर बुलडोजर कार्रवाई शुरू, अब तक 18 अवैध निर्माण जमीदोज
गौरतलब है कि मंगलवार से देश में रसोई गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो गया है। पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय की तरफ से सोमवार (सात अप्रैल) को यह जानकारी दी गई थी। 8 अप्रैल से उज्ज्वला योजना के तहत 14.2 किलोग्राम के गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से बढ़ा कर 550 रुपये और गैर-उज्ज्वला कनेक्शन के तहत गैस सिलेंडर की कीमत 803 रुपये से बढ़ा कर 853 रुपये कर दी गई थी।
इसके साथ ही सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क की दर में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी भी कर दी है। लेकिन इससे इनकी खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी क्योंकि तेल कंपनियों ने इसका समायोजन अपनी लागत में करने का फैसला किया है।
पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि तेल मार्केटिंग कंपनियां (ओएमसी) काफी लंबे समय से लागत से कम कीमत पर रसोई गैस की बिक्री कर रही हैं। सरकार की नीति रही है कि लागत से कम कीमत पर आम जनता को जब रसोई गैस सिलेंडर दी जाती है तो उसकी भरपाई की जाती है।