रायपुर.छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भीषण गर्मी के बाद मौसम में बदलाव हुआ है। मौसम विभाग ने 7 जिलों के लिए ऑरेंज और 7 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है। इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और ओलावृष्टि हो सकती है। प्रदेश में चक्रवाती परिसंचरण और द्रोणिका के प्रभाव से एक-दो स्थानों पर आंधी-तूफान और बिजली गिरने की भी संभावना है।
40 लाख के इनामी सहित 22 नक्सलियों का सरेंडर, एक दंपती भी शामिल, सुकमा जिले में सक्रिय थे
रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, रायपुर और सरगुजा जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं दुर्ग संभाग के बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम और बिलासपुर संभाग के बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आसमान पर काले बादल छाने से तेज गर्मी से राहत मिली है।
मौसम विभाग ने गुरुवार की रात को धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी किया था। वहीं दुर्ग जिले में हल्की बूंदाबांदी के साथ ओले भी गिरे हैं।
द्रोणिका के प्रभाव से मौसम में बदलाव
छत्तीसगढ़ में मौसम में बदलाव के पीछे कई मौसमी प्रणालियां सक्रिय हैं। एक द्रोणिका उत्तर-पश्चिम राजस्थान से मन्नार की खाड़ी तक लगभग 0.9 किलोमीटर की ऊंचाई तक फैली हुई है। वहीं दूसरी द्रोणिका उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर छत्तीसगढ़ और असम तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।
देश के इस यूनिवर्सिटी में इन पदों पर भर्ती, 2 मई तक ऐसे कर सकते हैं आवेदन…जानें पूरा स्टेप

भिलाई के रूंगटा R1 को मिली एएएए रेटिंग।
इसके अलावा बिहार के ऊपर लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण भी सक्रिय है। इन मौसमी गतिविधियों की वजह से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में दिनभर धूप के बाद शाम को मौसम में बदलाव आ रहा है।
आगामी दिनों में 3 से 4 डिग्री बढ़ेगा तापमान
मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों में मध्य छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस और उत्तर छत्तीसगढ़ में 2-3 डिग्री सेल्सियस बढ़ने की संभावना जताई है। इसके अलावा दक्षिण छत्तीसगढ़ में 1-2°C की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। इस दौरान 5 दिनों तक मेघ गर्जन की गतिविधि जारी रहने की भी संभावना है। सप्ताहभर से मौसम में आ रहे बदलाव के बाद अब तापमान में बढ़ोतरी का दौर भी शुरू हो सकता है। अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की संभावना है।