BHILAI NEWS. अलाएंस ऑफ एक्स पैरामिलिट्री वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से देश के पैरामिलिट्री व शहीद जवानों को दिल्ली के जंतर-मंतर में श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यह आयोजन महासचिव रणबीर सिंह एवं उनकी पूरी टीम की अगुवाई में हुई। इस कार्यक्रम में पूर्व एडीजी एचाआर सिंह अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में पूरे देश के पूर्व पैरामिलिट्री संगठनों के सदस्य व विरांगनाए एकत्रित हुई। इस कार्यक्रम में खास तौर पर छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में शहीद हुए पैरामिलिट्री एवं देश के 76 वीर सपूत जो देश की सुरक्षा के लिए शहीद हुए उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।
वहीं इस दौरान सरकार के सामने पैरामिलिट्री के साथ हो रहे भेद-भाव का विरोध किया। उनके साथ हो रहे सौतेल व्यवहार व भेदभाव को खत्म कर शहीद का दर्जा देने की मांग की।
इसके अलावा ओल्ड पेंशन, वन रैंक वन पेंशन, सीआईएसएफ को सीएलएमएस की सुविधा व राज्यों में अर्धसैनिक कल्याण बोर्ड का गठन करने की बात रखी। वहीं सभी जिलों में सीजीएसफएस डिस्पेंसरी जैसे मुद्दों पर भी आवाज बुलंद किया।