JAMMU NEWS. पवित्र अमरनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए। 38 दिनी यह यात्रा 3 जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त यानी रक्षाबंधन को समाप्त होगी। यात्रा का प्रबंधन श्रीअमरनाथजी श्राइन बोर्ड करता है। बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन के लिए देशभर में 533 बैंक शाखाओं को अधिकृत किया है। इसके अलावा, बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू कर दी गई है। बिना पंजीकरण के किसी को भी यात्रा नहीं करने दी जाएगी। हर साल लाखों लोग अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी के दर्शन करने जाते हैं।
पिछले साल 5.12 लाख से अधिक भक्तों ने गुफा के दर्शन किए थे, जो 12 साल में सर्वाधिक संख्या थी। हालांकि तब यात्रा 52 दिन चली थी। इस बार यह रिकॉर्ड टूटने की संभावना है। पंजाब नेशनल बैंक जम्मू सर्किल के प्रमुख अनिल शर्मा ने बताया कि 13 साल से कम उम्र के बच्चे, 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग और छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिलाएं यात्रा नहीं कर सकेंगी।
ये भी पढ़ें: योद्धा के बाद अब कॉमेडी का तड़का लगाएंगे सिद्धार्थ, परम सुंदरी में ये एक्ट्रेस लीड रोल में दिखेंगी
इस बार श्राइन बोर्ड प्रति व्यक्ति 220 रु. यात्रा शुल्क ले रहा है। पिछले साल 150 रु. था। यात्रा के दौरान कोई विशेष दिन या तिथि है तो रजिस्ट्रेशन 8 दिन पहले बंद हो जाएंगे। तिथि गुजरने के बाद दोबारा रजिस्ट्रेशन होंगे। बता दें कि यात्रा की तारीखों की घोषणा 5 मार्च को हुई थी। बता दें कि पवित्र गुफा समुद्र तल से 13 हजार फीट ऊपर है। यात्रा दो रूट से होती है। दक्षिण कश्मीर के गांदरबल जिले के बालटाल और अनंतनाग जिले के पहलगाम से। गुफा बालटाल से 14 किमी तो पहलगाम से 48 किमी दूर है।
ये भी पढ़ें: 35 से ज्यादा ट्रेनें आज से कैंसिल, रेलवे ने इस वजह से लिया फैसला, घर से निकलने से पहले देखें शेड्यूल
पढ़िए यात्रा से जुड़ी हर जानकारी
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं- shriamarnathjishrine.com और jksasb.nic.in पर कर सकते हैं। सभी डॉक्यूमेंट्स की डिजिटल कॉपी अपलोड करनी होगी। यात्रा का स्लॉट भी पहले से बुक कर सकते हैं।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कहां कर सकते हैं- देशभर में पीएनबी की 309 शाखाओं के अलावा एसबीआई, यस बैंक और जेके बैंक की शाखाएं तय की गई हैं। यहां केवाईसी और हेल्थ सर्टिफिकेट देना होगा।
ये भी पढ़ें: सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों का आरोप, कैंप में 155 हिन्दू छात्रों को नमाज पढ़ाया, मुस्लिम बनने किया ब्रेन वॉश, जानिए पूरा मामला
रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स लगेंगे-आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक और पासपोर्ट साइज की फोटो। सभी आयु वर्ग के लोगों का अपने राज्य के अधिकृत डॉक्टर द्वारा सत्यापित हेल्थ सर्टिफिकेट। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के समय ये पीडीएफ फॉर्मेट में अपलोड होगा।
यात्रा के लिए शारीरिक रूप से तैयारी कैसे करें-यात्रा से 2-3 हफ्ते पहले से रोज 6 किमी पैदल चलें। गहरी सांस लेने के व्यायाम करें। आप फेफड़े हाई ब्लड प्रेशर या हृदय रोग से पीड़ित हैं तो डॉक्टर की राय लें।
ये भी पढ़ें: महादेव ऑनलाइन सट्टा गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, रायपुर पुलिस ने कलकत्ता से गिरफ्तार किए 10 सटोरिए
क्या गुफा तक हेलीकॉप्टर से जा सकते हैं- हां, बालटाल से एक किमी पहले नीलग्रथ और पहलगाम में भी हेलीपैड है। दोनों जगह से गुफा से 6 किमी पहले पंचतरणी तक हेलीकॉप्टर सेवा है। पिछले साल एक तरफ का किराया बालटाल से 3250 रु. तो पहलगाम से 4900 रु. प्रति व्यक्ति था। इस बार नए किराए की घोषणा होना बाकी है। बुकिंग shriamarnathjishrine.com से होगी।
ये भी पढ़ें: WhatsApp का नया फीचर… ग्रुप चैट्स में अब ऑनलाइन इंडिकेटर्स, रियल टाइम का भी चलेगा पता
यात्रा से पहले ये बातें जरूर ध्यान रखें
मौसम के अनुसार पूरी तैयारी रखें: गर्म कपड़े, दवाइयां, रेनकोट आदि
पहाड़ी यात्रा के दौरान शारीरिक रूप से फिट रहें
यात्रा के दौरान श्रद्धा, अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखें
बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें