BILASPUR NEWS. बिलासपुर में अतिक्रमण पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई सामने आयी है। पेंड्राडीह बायपास में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया है। यहां से प्रशासन ने करीब 26 अतिक्रमणकारियों से कब्जा खाली कराया है। बिलासपुर हाईकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे।
ये भी पढ़ेंःवक्फ बोर्ड संशोधन बिल के खिलाफ मस्जिद में भड़काउ तकरीर, इमाम के खिलाफ नोटिस जारी
इधर, भिलाई के लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल कॉलोनी सुपेला की जमीन पर हुए कब्जे को आज निगम की टीम ने मुक्त कराया। मर्चुरी जाने के रास्ते को बंद कर यहां एक आटोमोबाइल कंपनी ने बरसों से अतिक्रमण कर रखा था। जिसके कारण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने में परेशानी होती थी।
पिछले दिनों जब कलेक्टर अभिजीत सिंह ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद यह अतिक्रमण की बात सामने आई थी और उस दिन ही कलेक्टर ने जमीन की नाप कर कब्जा मुक्त कराने के निर्देश भी दिए थे।
आज कार्यपालिक मजिस्ट्रेट डिकेश्वर साहू, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, भवन अधिकारी अरविंद शर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर के अतिक्रमण को हटाया।
मिशन अस्पताल पर जिला प्रशासन ने की थी बड़ी कार्रवाई
इसके पहले भी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मिशन अस्पताल पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की थी। बीते जनवरी में नगर निगम ने अतिक्रमण दस्ते के बुलडोजर से अवैध कब्जा को हटाना शुरू किया था। करोड़ों की सरकारी जमीन पर व्यावसायिक उपयोग पर हो रहा था। दरअसल, कमिश्नर कोर्ट ने लीज समाप्ति के आदेश को सही ठहराया था।
इस अस्पताल के ओपीडी, आईसीयू और अन्य हिस्सों को कब्जे में कर लिया गया था। बिलासपुर के मिशन अस्पताल परिसर को जिला प्रशासन ने कब्जे में ले लिया था। भवन की बदहाली को देखते हुए जर्जर भवन घोषित किया गया। इसके बाद नगर निगम ने 10 बुलडोजर से भवन को जमीदोज किया गया था।