RAIPUR NEWS. निकाय और पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश सरकार ने पहली बार पांच भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों का तबादला आदेश जारी किया है। नए आदेश से दो जिलों के कलेक्टर भी प्रभावित हुए हैं। 2018 बैच के आईएएस अबिनाश मिश्रा धमतरी के नए कलेक्टर बनाए गए हैं। इसी तरह महिला अफसर रेना जमील को लोकसेवा आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है।
जारी नई सूची के मुताबिक़ अभिजीत सिंह को कलेक्टर दुर्ग, अबिनाश मिश्रा को कलेक्टर धमतरी, रेना जमील को सचिव लोक सेवा आयोग, विश्वदीप को आयुक्त नगर निगम रायपुर और कुमार विश्वरंजन को जिला पंचायत रायपुर का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।
यह भी देखें:
यह भी पढ़ें:ललितपुर मेडीकल कॉलेज में प्रसूता की मौत, परिजनों ने काटा जमकर हंगामा