BOLLWOOD NEWS. हमले के बाद बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिर वापसी कर रहे हैं। सैफ की नई फिल्म ज्वेल थीफ का टीजर आ गया है, जो एक हाई-स्टेक नेटफ्लिक्स थ्रिलर है। टीजर में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत भी दिख रहे हैं। सैफ अली खान इसमें चोर बने हैं जिसो अफ़्रीकी रेड सन हीरे को चुराने के लिए काम पर रखा जाता है, लेकिन उसकी डकैती भयंकर मोड़ ले लेती है। हीरे को लेने के लिए ये खेल घातक बन जाता है और इस पर हर किसी की नजर है।
इस थ्रिलर के टीजर से पता चलता है कि दुनिया के सबसे दुर्लभ हीरे, अफ्रीकन रेड सन को चुराने के लिए एक खतरनाक क्राइम बॉस ने एक चोर को काम पर रखा है। लेकिन चीजें गलत हो जाती हैं और डकैती, झूठ और गैर-वफादारी में बदल जाती है। यह एक घातक खेल है जहां किसी पर भरोसा नहीं किया जा सकता।
ये भी पढ़ें: नगरीय निकाय चुनावों के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र जारी, नजूल भूमि का स्वामित्व देने समेत कई बड़ी घोषणाएं शामिल
इस फिल्म के बारे में सिद्धार्थ और ममता आनंद ने बताया कि हम मार्फ्लिक्स में द ज्वेल थीफ के जरिए नेटफ्लिक्स के साथ अपनी स्ट्रीमिंग की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। यह फिल्म प्यार, एक्शन, सस्पेंस और साज़िश के इर्द-गिर्द घूमती है। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जो हाई-ऑक्टेन सीन्स, मनोरंजक कहानी कहने और लुभावने सीन के साथ क्रिएटिविटी को आगे बढ़ाता है।
ये भी पढ़ें: केंद्रीय बजट में छत्तीसगढ़ में रेल सुविधाओं के लिए मिले 6925 करोड रुपए, अंदरूनी क्षेत्रों तक होगा रेल का विस्तार
सुमोना चक्रवर्ती बोलीं- मैंने कपिल शर्मा संग तब काम किया, जब उसे छोड़ गए थे सारे पार्टनर्स, कोई नहीं टिकता था। उन्होंने आगे कहा कि नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी हमें इस फिल्म को दुनिया भर के दर्शकों तक ले जाएगी। यह मार्फ्लिक्स के लिए एक नया चैप्टर है क्योंकि हम सिनेमा के प्रति अपने जुनून को अलग लेवल पर दिखा रहे हैं और हम इस फिल्म को लेकर बहुत उम्मीद कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अवैध कोयला लेवी घोटाले में ED की बड़ी कार्रवाई, सूर्यकांत तिवारी समेत कई आरोपियों की 100 से अधिक चल अचल संपत्ति कुर्क
इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ जयदीप अहलावत लीड रोल में हैं। उनके साथ एक्ट्रेस निकिता दत्ता भी हैं। फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। हालांकि मेकर्स ने दावा किया है कि यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें: बलरामपुर में पदस्थ कृषि विभाग के उपसंचालक की मौत, पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार