RAIPUR NEWS. बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। रेलवे में ग्रुप डी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 1 मार्च तक किए जा सकते हैं। जबकि एग्जाम फीस 3 मार्च तक जमा होगी। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आवेदन की तारीख बढ़ाई गई है। पहले, फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 22 फरवरी थी। 32 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी।
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास या आईटीआई या एनसीवीटी का नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट है। आयु सीमा 18 से 36 वर्ष है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से पिछले महीने इसकी वैकेंसी निकली थी। इसमें मुंबई और दिल्ली में सबसे अधिक पद हैं। बिलासपुर में 1337 पदों पर भर्ती होगी। परीक्षा शुल्क जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 500 रुपए है।
ये भी पढ़ें: जशपुर में बड़ी कार्रवाई, पटवारी और पंचायत सचिव समेत 2 शराबी शिक्षकों को किया निलंबित
परीक्षा में शामिल होने पर इनमें से 400 रुपए वापस हो जाएंगे। पीडब्ल्यूबीडी, महिला और एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए है। परीक्षा में शामिल होने पर पूरी फीस वापस होगी। गौरतलब है कि इस भर्ती के कंप्यूटर आधारित यानी सीबीटी मोड में परीक्षा होगी। यह 100 अंकों की होगी। इसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: रायपुर को मेट्रो पॉलिटन सिटी की तर्ज पर विकसित करने की कवायद शुरू, 24 घंटे काम करने वाले आईटी हब बनाने का लक्ष्य
इसमें विज्ञान से 25 अंक, गणित से 25, जनरल इंटेलीजेंस एंड रीजनिंग से 30 और जनरल अवेयरनेस एंड करेंट अफेयर्स से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। निगेटिव मार्किंग का प्रावधान है। इस भर्ती को लेकर विस्तृत जानकारी रेलवे भर्ती बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट पर जारी की गई है।
ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने खारिज की नक्सलियों की अपील, तोंगपाल में हमले में शहीद हुए थे 15 सुरक्षा कर्मी समेत 19 लोग
आरआरबी ग्रुप डी भर्ती 2025 के लिए भुगतान के विभिन्न मोड उपलब्ध हैं, जिनमें डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI और अन्य भुगतान मोड शामिल हैं। परीक्षा पैटर्न की बात करें तो भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT-1), शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा शामिल हैं। CBT में चार प्रमुख विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
ये भी पढ़ें: BSP ने सुना नहीं, पुलिस ने ध्यान नहीं दिया तो ट्रैफिक संभालने सड़क पर उतरे करोड़पति
सामान्य विज्ञान (25 प्रश्न), गणित (25 प्रश्न), सामान्य बुद्धिमत्ता और तर्कशक्ति (30 प्रश्न), और सामान्य जागरूकता (20 प्रश्न). सही उत्तर पर +1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती की जाएगी।