RAMANUJGANG/DHAMTARI NEWS. छत्तीसगढ़ के दो जिलों में हुई दो अलग अलग घटनाओं में दो बुजुर्गों की मौत हो गई है। एक तरफ रामानुजगंज में दल से बिछड़े हाथी ने एक वृद्ध व्यक्ति की जान ले ली है तो दूसरी तरफ एक तेंदुए ने बुजुर्ग को सड़क से घसीटकर जंगल ले गया और अपना शिकार बनाया डाला।
पहली घटना में रामानुजगंज के अनिरूद्धपुर गांव में दल से बिछड़े हाथी ने एक वृद्ध व्यक्ति की जान ले ली। जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय वृद्ध पशुओं को चारा देने के लिए घर से बाहर गए थे, तभी हाथी ने पीछे से हमला कर दिया।
इस हमले में गंभीर रूप से घायल वृद्ध को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वन विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों को जंगल की तरफ नहीं जाने की समझाइश दी जा रही है।
मगरलोड इलाके में तेंदुए का आतंक
वहीं धमतरी के मगरलोड इलाके में आतंकी तेंदुआ का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। बीती रात ग्राम बेंद्राचूआ में 62 वर्षीय बुजुर्ग को सड़क से घसीटकर जंगल ले गया। जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।
बताया जा रहा है कि सोनारिन दैहान निवासी मनराखन ध्रुव गांव के बाहर टहल रहा था। तभी आतंकी तेंदुआ जंगल से आ धमका और बुजुर्ग पर हमला कर दिया और सड़क से घसीटते हुए 100 मीटर दूर घने जंगल में ले जाकर मौत के घाट उतार दिया।
ये भी पढ़ें : Video : कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार वाहन में भाजपा सरकार की योजनाओं का प्रचार
सुबह ग्रामीणों ने शव देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद उत्तर सिंगपुर वन परिक्षेत्र के अधिकारी ओर मगरलोड थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : भिलाई की ग्रीन वैली कॉलोनी में महिला गॉर्ड संग 4 युवकों की झूमाझटकी, छेड़खानी… गिरफ्तार
खूंखार तेंदुआ के आतंक से गांव में दहशत का माहौल है। तो वहीं मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वही वन विभाग आदमखोर तेंदुआ को पकड़ने पिंजरा लगाया है। बहरहाल खूंखार तेंदुआ का आतंक लगातार जारी है, इससे पहले भी उत्तर सिंगपुर में एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर तेंदुआ ने मौत के घाट उतारा था।