RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक महकमे से बड़ी खबर मिली है। दरअसल, छत्तीसगढ़ कैडर की महिला आईएएस अधिकारी नम्रता गांधी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति होने जा रही है, उन्हें केंद्रीय कैबिनेट सचिवालय में डिप्टी सेक्रेटरी के पद पर पोस्टिंग मिली है। नम्रता गांधी को पंचायत चुनाव के बाद रिलीव किए जाने की संभावना है। आईएएस नम्रमा की यह पोस्टिंग आदेश केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी किया गया है।
बता दें कि आईएएस नम्रता गांधी वर्तमान में धमतरी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। धमतरी कलेक्टर आईएएस नम्रता गांधी को जल संरक्षण की दिशा में सक्रिय योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। सिविल सर्विस डे के अवसर पर 21 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नम्रता गांधी को सम्मानित करेंगे। प्रधानमंत्री पुरस्कार से सम्मानित होने वाली नम्रता गांधी छत्तीसगढ़ की तीसरी आईएएस अधिकारी है।
ये भी पढ़ें: शहरी क्षेत्रों में भी पट्टा बांटेगी हमारी सरकार, रायपुर में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में सीएम साय का ऐलान
इससे पहले दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी और आईएएस सौरभ कुमार को यह पुरस्कार मिला था। जनवरी 2024 से धमतरी कलेक्टर नम्रता गांधी ने भखारा नगर पंचायत में पेयजल की समस्या को देखते हुए नगर पंचायत व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गंगरेल नहर से सिलघट तक पानी पहुंचाने की योजना बनाई।
ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा ‘बेचारी POOR LADY’, मंत्री केदार कश्यप ने बोला बड़ा हमला
गंगरेल नहर के पानी को सिलघट एनीकट के पास नगर पंचायत के इनटेक वेल के माध्यम से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाकर वाटर ट्रीटमेंट करते हुए पिछले दिनों से भखारा नगरवासियों को पेयजल आपूर्ति शुरू करवाई गई।
ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सात विधायकों ने दिया ‘आप’ से इस्तीफा, केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप
इस तरह कलेक्टर नम्रता गांधी की दूरदर्शिता से नगर पंचायत क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या का समाधान हो गया। इस कार्य की वजह से उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली। बताया गया कि इसी उपलब्धि पर नम्रता को केंद्र ने बुलाया है।