NEW DELHI NEWS. जेईई एडवांस्ड का तीसरा अटेम्प्ट देने वालों को परीक्षा में बैठने संबंधित संस्थान के हेड से विड्राअल सर्टिफिकेट हासिल करना होगा। इस सर्टिफिकेट पर स्टाम्प के साथ संस्थान अध्यक्ष का हस्ताक्षर जरूरी होगा। इसी प्रकार नोटरी पब्लिक से दस रुपए के स्टाम्प पर एक एफिडेविट भी बनवाना होगा। विड्राअल लेटर का नोटिफिकेशन भी संबंधित कॉलेज व संस्थान से हासिल करना होगा।
कॉलेज विड्राअल की अवधि 5 नवंबर से लेकर 18 नवंबर तक ही होनी चाहिए। दरसअल, आईआईटी कानपुर ने पहले एडवांस्ड के अटेम्ट को बढ़ाकर दो की जगह तीन कर दिया था। यह आदेश 5 नवंबर को जारी हुआ। इसके बाद फिर से 18 नवंबर को एडवांस्ड के दो अटेम्प्ट कर दिए। इसके बाद व्यवस्था में बदलाव किया गया।
अब बिना इंटरनेट ही यूट्यूब पर देख सकेंगे शॉर्ट्स, लेकिन ये यूजर्स ही करेंगे यूज, कमाल के हैं 5 फीचर्स भी
वहीं, 5 से लेकर 18 नवंबर के बीच एनआईटी सहित अन्य संस्थानों में पढ़ने वाले कई छात्रों ने अपने संस्थान से ड्रॉप लेते हुए एडवांस्ड की तैयारी शुरू कर दी है। यह छात्र दो अटेम्प्ट दे चुके थे और इस साल उनका तीसरा व आखिरी अटेम्प्ट था, लेकिन 18 नवंबर को कानपुर ने फिर से अटेम्प्ट की सीमा दो कर दी।
ये भी पढ़ें: चोकर धानी पहुंचकर माइलस्टोन के बच्चों ने जानी राजस्थानी परम्परा
ये भी पढ़ें: रायपुर में 66 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान, एजाज ढेबर को…प्रमोद दुबे के वार्ड से उतारा, 4 सीटों पर संशस-सस्पेंस
ऐसे में यह छात्रों को बड़ा झटका लगा था, क्योंकि यह संस्थान भी छोड़ चुके थे और कानपुर ने एडवांस्ड का आखिरी मौका भी छीन लिया। इसके बाद छात्र कोर्ट गए और वहां संस्थान छोड़ चुके छात्रों को तीसरी बार एडवांस्ड देने का अवसर दिए जाने का निर्णय आया। फेक सर्टिफिकेट देने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।