AMERICA NEWS. अमेरिका ने धूम्रपान छुड़ाने के लिए एक योजना बनाई जा रही है, अगर यह योजना सफलता होती है तो कई लोग स्वयं ही धूम्रपान करना छोड़ देंगे। और साथ ही स्मोकिंग करने वालों की संख्या में भी भारी गिरावट आएगी।
सिगरेट के शौकीन पूरी दुनिया में हैं। लोग अक्सर सड़क पर चलते हुए, चाय की दुकानों पर सिगरेट पीते हुए देखे जाते हैं। सिगरेट पीने वाले इस आदत को छोड़ना तो चाहते है पर ऐसा कर पाना उनके लिए आसान नहीं होता। इसे देखते हुए अमेरिका में धूम्रपान छुड़ाने के लिए एक योजना बनाई जा रही है, इस योजना की सफलता के बाद कई लोग स्वयं धूम्रपान छोड़ देंगे। अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन यानी FDA ने एक रूल प्रस्तावित किया है। अगर ऐसा होता है तो अमेरिका में ध्रमूपान करने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट आ जाएगी।
ये भी पढ़ें: राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई… ओवरब्रिज के घटिया निर्माण पर PWD के EE समेत आधा दर्जन इंजीनियर निलंबित
आपको बता दें, दुनिया में हर साल सिगरेट की वजह से 80 लाख लोगों की मौत होती है, यानी हर घंटे सिगरेट पीने वाले या ऐसे लोगों के संपर्क में रहने वाले 936 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। उसकी जिंदगी खत्म हो जाती है। सिगरेट कैंसर से लेकर कई गंभीर बीमारियों का कारण है। लेकिन सिगरेट का इस्तेमाल कम नहीं हो रहा है, बल्कि बढ़ रही रहा है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: रायपुर कोर्ट में जमकर मचा बवाल! आरोपी ने की अधिवक्ता से मारपीट, फिर वकीलों ने पुलिस के सामने आरोपी को पीटा
क्या है FDA का प्लान
अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन यानी एफडीए ने एक नियम प्रस्तावित किया है, जिसे यदि मंजूरी मिल गई तो अमेरिका में धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या में भारी गिरावट आएगी। आपको बता दें कि इस योजना के तहत FDA सिगरेट में निकोटीन की मात्रा कम करने जा रहा है। FDA की रिपोर्ट के मुताबिक निकोटीन की मात्रा कम करने से एक साल में करीब 13 लाख लोगों को सिगरेट छोड़ने में मदद मिलेगी। सके अलावा कहा जा रहा है कि 48 लाख लोग कभी सिगरेट नहीं पीएंगे। सिगरेट की वजह से अमेरिका में हर साल करीब 5 लाख लोगों की मौत होती है, इसे देखते हुए FDA ने 2018 में पहली बार इस योजना पर काम करना शुरू किया था। अब यह योजना जल्द ही अमेरिका में लागू हो सकती है।
ये भी पढ़ें: पहले अपहरण, अब जेल पहुंचे नेताजी…बड़ा ही रोचक है मामला