RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी जिला और शहर अध्यक्षों समेत पार्षदों को पत्र भेजा है। इस पत्र के माध्यम से सभी पार्षदों से डॉ मनमोहन सिंह कमेटी के अंतर्गत सहयोग राशि जमा करने कहा गया है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा गया है कि वर्तमान पार्षद पार्टी संगठन की आर्थिक मजबूती के लिए अपने 5 साल के कार्यकाल का 5 माह का वेतन सहयोग राशि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के पास अनिवार्य रूप से जमा कराएं। पत्र में यह भी लिखा है गया है कि ध्यान रखें कि दावेदारी प्रस्तुत करने वाले वर्तमान पार्षदों का सहयोग राशि अनिवार्य रूप से जमा होना चाहिए।
ये भी पढ़ें बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म के आते ही Pushpa 2 की कमाई की रफ्तार रुकी…जानिए गेम चेंजर ने अब तक कितने कमाए
कुल मिलाकर 5 माह के वेतन को जोड़ें तो लगभग ₹50 हजार एक पार्षद को जिला कांग्रेस कमेटी के पास जमा करना होगा। प्रदेश में कांग्रेस के सैकड़ों पार्षद 2019-20 के निकाय चुनाव में जीत दर्ज किए हैं। इस स्थिति में प्रदेश कांग्रेस कमेटी को जिला कांग्रेस कमेटी के माध्यम से आगामी दिनों में करोड़ों रुपए प्राप्त हो सकते हैं
ये भी पढ़ें: महतारी वंदन के लिए मौका…नगरीय निकाय चुनाव के बाद भर सकेंगे फॉर्म, छूटी महिलाओं को मिलेंगे 1000 रुपए
ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक के घर IT का छापा, 155 करोड़ की टैक्स चोरी का खुलासा, तीन जिंदा मगरमच्छ भी मिले