RAIPUR NEWS. बेरोजगार घूम रहे युवाओं के लिए रेलवे बंपर भर्ती निकाली है। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से टीचर, लाब्रेरियन, ट्रांसलेटर, स्टॉफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर समेत अन्य के 1036 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई है। इसमें रेलवे भर्ती बोर्ड बिलासपुर के तहत 153 पोस्ट हैं। इस भर्ती के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 6 फरवरी तक फॉर्म भरे जाएंगे। इसमें प्राइमरी टीचर से लेकर मिडिल स्कूल टीचर और हाई-हायर सेकेंडरी टीचर तक के पद हैं।
रेलवे स्टॉफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन, जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी, चीफ लॉ असिस्टेंट, ग्रेजुएट टीचर हिंदी-इंगलिश, मैथ्स, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस, हाेमसाइंस, क्राफ्ट, फिजिकल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर, ग्रेजुएट टीचर सोशल साइंस, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर कामर्स, हिंदी, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, इकाेनॉमिक्स, इतिहास, फिजिक्स, बंगाली, पॉलिटिकल साइंस, म्यूजिक टीचर, प्राइमरी रेलवे टीचर, लैब असिस्टेंट समेत अन्य के पदों पर भर्ती करेगी।
ये भी पढ़ें: हवाई यात्रियों को राहत…छत्तीसगढ़ से हैदराबाद के लिए रोज उड़ेंगी 4 विमानें, जानिए इंडिगो ने क्यों लिए फैसला
जानकारी के मुताबिक सबसे अधिक पद रेलवे भर्ती बोर्ड गुवाहाटी के लिए 169 है। इसी तरह आरआरबी कोलकाता 130, मुंबई के तहत 112 पद, चेन्नई 76, प्रयागराज 88, भोपाल 66, पटना, 54, मालदा 41, गोरखपुर 49, चंडीगढ़ 22, जम्मू-श्रीनगर 3, अहमदाबाद 4, अजमेर 9, बंगलुरू 12, रांची 22, सिकंदराबाद 16 पद। परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। परीक्षा में शामिल होने पर इसमें से 400 रुपए वापस हो जाएंगे। इसी तरह महिलाओं के लिए यह शुल्क 250 रुपए है। परीक्षा में शामिल होने पर पूरे पैसे वापस हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें: UPDATE: मुंगेली के कुसुम पॉवर प्लांट हादसे में एक मजदूर की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाओं में विभिन्न कारणों से फॉर्म निरस्त किए जाते हैं। इसलिए आवेदन करते समय इस पर जरूर ध्यान दें। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से फॉर्म निरस्त होने के कुछ कारण बताए गए है। इसमें बताया गया है कि आवेदन में जिस फोटो का उपयोग कर रहे हैं वह अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए। चेहरा साफ व स्पष्ट दिखना चाहिए। खराब फोटो, ग्रुप फोटो, फुल बॉडी व्यू, साइड व्यू, फोटोकॉपी फोटोग्राफ समेत अन्य होने पर फार्म निरस्त हो जाएगा। इसी तरह आवेदन में हस्ताक्षर ब्लाक व कैपिटल लेटर में नहीं करें, इससे भी फार्म निरस्त होगा। इसलिए रनिंग हैंडराइटिंग में ही हस्ताक्षर करें।
ये भी पढ़ें: CTET रिजल्ट घोषित…. इस वेबसाइट पर देख सकेंगे अपना परिणाम, जानें प्रोसेस
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जिन्हें डीबार किया गया है, उनके फॉर्म भी निरस्त होंगे। रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से इस महीने लेवल-1 के लिए वैकेंसी निकलेगी। इसमें पदों की संख्या करीब 32 हजार है। हाल ही में इसके लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसके अनुसार आवेदन प्रक्रिया 23 जनवरी से शुरू होगी। इस भर्ती के लिए आईटीआई के अलावा दसवीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं। माना जा रहा है कि लेवल-1 की भर्ती में इस बार बड़ी संख्या में आवेदन आएंगे।
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की फिल्म Sky Force के मेकर्स से नाराज मनोज मुंतशिर, लेंगे लीगल एक्शन