DHAMTARI NEWS. धमतरी के गंगरेल स्थित मानव वन और शिवा रिसॉर्ट के बीच मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने आज बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते दोस्त अपने ही दोस्त के सिर पर हेलमेट से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।
दरअसल मृतक युवक बीरेंद्र देवांगन जो कि पदमपुर का थाना सिहावा का रहने वाला था, वह बीते एक हफ्ते से लापता था। जिसकी लाश तीन दिसम्बर को जी मानव वन के आगे गंगरेल के रोड किनारे लावारिस हालत में मिली। मार्निंग वॉक में निकले लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। रुद्री पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर, बाद में शव को पंचनामा एवं पोस्टमार्डम किया गया।
ये भी पढ़ेंःदुकान में महिला को अकेली पाकर बिगड़ी नियत, गैंग रेप को दिया अंजाम, जानें पूरा मामला
रिपोर्ट के बाद हत्या की आशंका होने पर रुद्री थाना एवं साइबर टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य एवं सीसीटीवी फ़ुटेज के द्वारा लगातार पतासाजी किया गया। जिसमें संदिग्ध व्यक्ति सुखवंत साहू दुर्ग निवासी को पकड़कर सात दिन तक लंबी पूछताछ किया गया। जिसके बाद आरोपी ने गुनाह कबूल किया। आरोपी ने अपने दोस्त बीरेंद्र देवांगन को आपसी रंजिश के चलते सर पर हेलमेट से वार कर हत्या करना कबूल किया। रुद्री पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
ये भी पढ़ेंःरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन दुर्ग-हटिया का किया गया विस्तार, जानें शेड्यूल