RAIGARH NEWS. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई। इस हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। हादसे के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले चक्रधर नगर थाना इलाके के अड़ बहाल गांव में पिकअप और मोपेड के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में मोपेड सवार तीन ग्रामीणों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना के बाद चक्रधर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें: नक्सलियों के गढ़ में अमित शाह बोले- इस तारीख से पहले नक्सल मुक्त होगा छत्तीसगढ़, नक्सली विकास से जुड़ें
धरसींवा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा
इसके तीन दिन पहले रायपुर से लगे धरसींवा थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था। रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर बाइक सवार 2 युवकों की हादसे में घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद किया और शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया था।
ये भी पढ़ें: 5000 रुपये बचाकर आप भी बन सकते हैं लखपति, यहां करना होगा इन्वेस्टमेंट
ये भी पढ़ें: युवक ने खुद ही काट ली अपनी चार उंगलियां, वजह जानकर पुलिस भी रह गई हैरान
जानकारी के अनुसार हादसा सांकरा से सिमगा सिक्स लाइन पर हुआ। बताया गया कि बाइक सवार युवक सड़क पर खड़ी ट्रक से पीछे से जा भिड़ी। गंभीर चोट लगने से दोनों की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि बाइक की स्पीड अधिक थी। वहीं ट्रक चालक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ। लोगों ने एनएचएआई को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था।