BILASPUR NEWS. शहर में बहुत से स्कूल संचालित है। प्रत्येक स्कूल में आरटीई के तहत गरीब बच्चों को एडमिशन देने का नियम भी है। लेकिन हर कोई जानता है कि गरीब बच्चों को एडमिशन देने के नाम पर बहुत से स्कूल है जो रोड़ा लगाते है और एडमिशन नहीं देते हैं। इन स्कूलों पर कार्रवाई करने का फरमान संभागायुक्त ने दिया है। उन्होंने शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित कर शिक्षा के क्षेत्र में आने वाली समस्या को जाना। इस पर उन्होंने आरटीई के तहत एडमिशन में रोड़ा लगाने वाले स्कूलों की मान्यता रद करने का आदेश दिया है।
ये भी पढ़ेंःड्रग्स सप्लाई में नाम आने की बात कह कर छात्रा से ठगे 10 लाख रुपये, जानें पूरा मामला
बता दें, संभागायुक्त महादेव कावरे ने अधिकारियों की बैठक लेते हुए काम काज के विषय में जानकारी ली। इस पर शिक्षा विभाग में अधिकारियों ने बताया कि आरटीई के तहत दाखिला के रद किए गए आवेदनों का एक बार फिर से परीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ेंःशीतकालीन अवकाश में छत्तीसगढ़ HC में होगी सुनवाई, गठित की गई DB, पढ़ें पूरी खबर
उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी एवं निजी स्कूलों के खिलाफ गरीब बच्चों के प्रवेश प्रक्रिया को ठुकराने की शिकायत मिलते रहती है। उन्होंने गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा सुविधा से वंचित करने वाले शैक्षणिक संस्थानों की मान्यता रद करने और भारी जुर्माना लगाने के निर्देश भी दिए है।
शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के भी निर्देश
संभागायुक्त ने स्कूल शिक्षा विभाग से स्कूल शिक्षा की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। इस पर उन्हे 10वी व 12 वी की पढ़ाई की गुणवत्ता को लेकर कई सवाल भी उठाए गए। इस पर उन्होंने विभाग के अधिकारियों को शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए कहा। साथ ही स्कूल में किसी तरह के हादसे से बचने के लिए किए गए उपायो को जाना साथ ही सरकार की ओर से दी जाने वाली व्यवस्था के विषय में अधिकारियों को बताया।