BILASPUR NEWS. प्रदेश में रावत नाच महोत्सव के लिए बिलासपुर काफी प्रसिद्ध है। यहां सिर्फ जिले भर के यदुवंशी नहीं बल्कि पूरे प्रदेश भर से यदुवंशी अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए पहुंचते है। शनिवार को 47 वां रावत नाच महोत्सव लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पहुंचे। उन्होंने भी मंच में रावत नाच की पगड़ी और कलगी धारण की और हाथ में डंडा लेकर खुद उत्साहित हुए और यदुवंशियों का भी उत्साहवर्धन किया।
ये भी पढ़ेंःदिव्यांग के हौसले को सलाम… कुरूद के बसंत को मिला हेलेन केलर अवॉर्ड, सीएम साय ने दी बधाई
बता दें, 47 वां रावत नाच महोत्सव शनिवार की शाम से लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में हुआ। जहां पर प्रदेश भर से रावत नाच में हिस्सा लेने यदुवंशियों की टीम पहुंची। वहीं मुख्यमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए और सभी अपनी संस्कृति व परंपरा को बरकरार रखने के लिए शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ेंःटेबल टेनिस व स्क्वैश में सीएम ने आजमाया हाथ, खिलाड़ियों ने बढ़ाया उत्साह, पढ़ें पूरी खबर
उनके साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी रहे। इस महोत्सव में देर रात तक एक से बढ़कर एक करतब नृत्य के दौरान प्रदर्शित किए जाएंगे। वहीं बच्चे से लेकर बड़े हर कोई पारंपरिक वेशभूषा में सज-संवरकर अस्त्र-शस्त्र के साथ कला का प्रदर्शन करते रहे।
ये भी पढ़ेंः10 हजार की रिश्वत लेते निपट गए स्मृति नगर चौकी के प्रधान आरक्षक
लेजर लाइट शो ने किया आनंदित
शहर में पहली बार स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के लोकार्पण कार्यक्रम के तहत लेजर व लाइट शो का आयोजन रिवर व्यू रोड में किया गया। जहां पर तरह-तरह के रंगीन लाइटों ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वहीं शहर के लोग इसका आनंद लेने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। रंग-बिरंगे लेजर लाइट की किरणों को देखकर लोग खूब आनंदित हुए। चारों तरफ उत्सव सा नजारा देखने को मिला। इसके अलावा अरपा नदी को भी 10 हजार दीपों से संजाया गया। ये दृश्य काफी मनोरम था।