BHILAI NEWS. 39 वीं यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए छत्तीसगढ़ के बालक एवं बालिकाओं की टीम का चयन BSP के सहयोग से शनिवार 16 नवंबर को भिलाई के सेक्टर- 1 स्थित पंत स्टेडियम के बास्केटबॉल ग्राउंड में किया गया। इस चयन प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों से आए 35 लड़कियों और 45 लड़कों ने भाग लेकर अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बता दें, यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता कलकत्ता (वेस्ट बंगाल) में 29 नवंबर से 05 दिसंबर तक आयोजित होनी है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के कोऑर्डिनेटर राजीव चौबे ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि बास्केटबॉल खेल में छत्तीसगढ़ का नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर है। जिसे कायम रखने की जिम्मेदारी सब खिलाड़ियों की है । उन्होंने अच्छे प्रदर्शन के लिए अग्रिम शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। संघ ऑर्डिनेटर ने कहा, उनको भरोसा है कि इस चयन प्रतियोगिता में सेलेक्ट हुए खिलाड़ीअपने प्रदर्शन से छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करेंगें।
भिलाई इस्पात संयंत्र (BSP) बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर ने खिलाड़ियो है। उन्होंने ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए आने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।। उन्होंने खिलाडियों को मिलाने वाली सुविधाओं को और बेहतर करने का भरोसा दिलाया।
भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव एवं BSP ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह जो खुद राष्ट्रीय स्टार के बास्केटबॉल खिलाड़ी रह चुके है उन्होंने चयनित हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और खिलाडियों से यूथ नेशनल में अच्छे रिजल्ट की उम्मीद जताई।
ये भी पढ़ेंःस्कूलों के सामने बिक रहे नशे के सामग्री पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, शासन से मांगा जवाब
इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के चयनकर्ता एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक आर एस गौर, अंजनी कुमार द्विवेदी (BSP) से उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में रवि भगत रायगढ़ जिला बास्केटबॉल संघ अध्यक्ष एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष राजीव जैन, भिलाई इस्पात संयंत्र के खेल विभाग के अधिकारी सही राम जाखड़ (DGM ) का विशेष सहयोग रहा