JASHPUR NEWS. शुक्रवार सुबह जिले में कबाड़ी कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। कांसाबेल, पत्थलगांव और कुनकुरी सहित कई अन्य स्थानों पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कबाड़ और लाखों रुपए कैश बरामद किया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से अवैध कबाड़ का व्यवसाय करने वालों के विरूद्ध शिकायत प्राप्त हो रही थी। जिसके बाद से ही पुलिस इनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। आज शुक्रवार सुबह 4 बजे योजनाबद्ध तरीके से पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ कार्रवाई शुरू की। इस कार्यवाही में अनुविभाग के SDOP के नेतृत्व में क्षेत्र के थाना प्रभारी सहित अन्य स्टाॅफ को सम्मिलित किया गया था।
ये भी पढ़ें: Big Breaking: सुकमा में बड़ी मुठभेड़…फोर्स ने 10 नक्सलियों को मार गिराया, शव के साथ 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद, ऐसे चलाया ऑपरेशन
देश में इस तारीख से बदल जाएगा टेलीकॉम का नियम, इन कंपनियों पर पड़ेगा सीधा असर
पत्थलगांव: पुलिस ने पत्थलगांव में कबाड़ी विक्की, बिट्टू और सुंदर के गोदामों पर छापा मारा। यहां से लोहे और अन्य धातुओं का अवैध भंडारण मिला जिसे जप्त कर कार्यवाही की गई।
कांसाबेल: महिला कबाड़ी कारोबारी पूनम साहू के गोदाम से सैकड़ों पीतल और कांसे के बर्तन बरामद किए गए। इसके साथ ही 22 लाख 30 हजार रुपए नगद मिले, जिसके संबंध में पूनम कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सकी। इस पर पुलिस द्वारा नियमानुसार जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है।
गिनाबहार (कुनकुरी): गांव में कबाड़ी निजाबुल आलम के गोदाम से सरकारी सप्लाई के झूलों और रेलिंग का अवैध भंडार को जप्त किया है।
ये भी पढ़ेंः बिलासपुर में रेल यात्रियों ने किया हंगामा, बासी खाना परोसने के बाद बिगड़ी थी रेल यात्रियों की तबीयत
SP शशिमोहन सिंह ने इस कार्रवाई को जिले में अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। उन्होंने कहा, जिले में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। और आने वाले दिनों में सर्च अभियान नियमित रूप से चलाया जायेगा।