RAIPUR NEWS. छत्तीसगढ़ की हाईप्रोफाइल सीट रायपुर दक्षिण में होने जा रहे उपचुनाव में प्रचार के लिए अब सिर्फ तीन दिन का समय बाकी है। ऐसे में कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को प्रचार में झोंकने जा रही है। अंतिम दिनों में प्रचार के लिए कांग्रेस ने बड़ी रणनीति तैयार की है, इस बीच कई दिग्गज नेता प्रचार अभियान में कूदने जा रहे हैं।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस अब तक राष्ट्रीय सचिवों से लेकर तमाम विधायकों, पूर्व विधायकों और पदाधिकारियों को मैदान में उतार चुकी है। अब कांग्रेस के दिग्गज नेता भी जमीन पर प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने लगातार दूसरे दिन भी कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में जनसंपर्क किया। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव भी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ेंः शर्मसार हुआ खून का रिश्ता! कलयुगी बेटे ने की सोते हुए पिता की हत्या…जानिए पूरा मामला
महाराष्ट्र चुनाव से लौटने के बाद भूपेश बघेल भी दक्षिण के वार्डों में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं पीसीसी चीफ दीपक बैज लगातार वार्डो में बैठकें भी कर रहे हैं। साथ ही हर दिन शाम के समय बाजारों और कॉलोनियों में जाकर बैठकें भी कर रहे हैं।
पीसीसी चीफ दीपक बैज दावा करते हैं कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में अपराध का मुद्दा सबसे बड़ा है। इसे लेकर जनता के बीच जा रहे हैं और अंतिम चार दिनों में अपने प्रचार अभियान को धार देंगे। पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री भी प्रचार करेंगे इसका परिणाम कांग्रेस के पक्ष में नजर आएगा।
ये भी पढ़ेंः भिलाई में शातिर गुंडा बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर, ग्लोब चौक में आरोपी ने की थी फायरिंग
कांग्रेस ने प्रचार के अंतिम दिनों में पूरी ताकत झोंक दी है। अब दिग्गज नेता भी मैदान में पसीना बहाते नजर आएंगे। ऐसे में इसका लाभ कांग्रेस को कितना मिलेगा, यह तो चुनाव का परिणाम बताएगा। बहरहाल कांग्रेस अपने पक्ष में वातावरण बनाने की कोशिश करती जरूर नजर आ रही है।