RAIPUR NEWS. सहकार भारतीय प्रदेश की प्रांतीय समीक्षा बैठक और योजना बैठक मंथन सभागार रायपुर में हुई। बैठक में पांच संभागों से सभी अपेक्षित प्रतिनिधि उपस्थित हुई। बैठक में वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में घोषित किया गया। इसके साथ ही बैठक में पूर्व में हुए कृषि सहकार सम्मेलन विषयक विभिन्न विषयों पर समीक्षा की गई।
बता दें, रायपुर में सहकार भारतीय प्रदेश की प्रांतीय समीक्षा बैठक का आयोजन न्यायालय चौराहा स्थित योजना बैठक मंथन सभागार में हुआ। कार्यक्रम में पूर्व में आयोजित कृषि सहकार सम्मेलन की समीक्षा करते हुए चर्चा की गई। साथ में सुझाव भी लिए गए। इस दौरान सभी ने आगामी वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के तौर पर चुना गया। इसके लिए सहाकर भारतीय प्रदेश के द्वारा सहकारिता के संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए एक प्रांतीय आयोजन समिति का गठन किया गया।
ये भी पढ़ेंःसूरजपुर में चला बुलडोजर…डबल मर्डर के मुख्य आरोपी का मकान, दो गोदाम ध्वस्त
इसमें रामकृष्ण मिशन विवेकानंद भाव धारा के वरिष्ठ सन्यासी स्वामी तन्मयनंद को आयोजन समिति का संरक्षण बनाया गया। वहीं आयोजन समिति का अध्यक्ष डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी , करुणानिधि यादव, हेमंत पांडे, कांति वर्मा ,सतेंद्र सिंह , नरेंद्र साहू, चंद्र मणि साहू, दीपक मिश्रा सहित अन्य सभी सहकार भारती के आयाम के प्रकोष्ठों से भी रखा गया श्री किशोर साहू को पूर्ण कालीका सदस्य बनाया गया जो सहकारिता को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का लक्ष्य इस कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। डॉ लक्ष्मी कांत द्विवेदी ने बताया कि यह वर्ष जिसमें सहकारिता को समाज में और कैसे प्रभावी ढंग से कार्य करके किया जाए इसके लिए सहकारिता कार्य करता का निर्माण, सदस्यता अभियान, संपर्क, प्रवास, के साथ साथ अभ्यास वर्ग, कार्यशाला, प्रशिक्षण कार्य क्रम भी किया जाएगा विभिन्न जिलों में यह कार्यक्रम किया जाएगा।
ये भी पढ़ेंःसाय सरकार का दिवाली गिफ्ट, पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती 2021 का रिजल्ट जारी
प्रदेश महामंत्री करुणा निधि ने कहा कि सहकारिता की शुद्धि ,वृद्धि करना सहकारिता में पारदर्शी वातावरण तैयार करना ही सहकार भारती का प्रमुख कार्य है मिल जुलकर कार्य करना और सहकार संगठन को खड़ा करना और हर लड़ाई में आगे रहना ,और बेरोज़गारी दूर कैसे हो यह भी सहकारिता के माध्यम से दूर होगी। छत्तीसगढ़ में सहकारिता का अच्छा वातावरण है। सहकार से समृद्धि कैसे हो इस पर हम सभी को चिंतन करना है साथ ही मातृ शक्ति को स्वयं सहायता समूह को सबसे ज्यादा बढ़ावा देने हेतु आवश्यक कार्य किया जाएगा इस पर ठोस कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। साथ ही 25 से 30 नवंबर को दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमे 103 देशों के प्रतिनिधि इसमें शामिल हो रहे है जिसमे सहकार भारती छत्तीसगढ़ प्रदेश से भी अधिक से अधिक सदस्य इसमें शामिल होंगे। कार्यकर्ता निर्माण सहकार भारती का अब नए वर्ष से किया जाएगा और सदस्यता अभियान संपर्क करके इसे जोड़ने का वर्ष भर कार्य क्रम चलेगा, बैठक अंत में प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा एवं स्वामी शास्कानंद जी के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बैठक मे डॉक्टर अमित सिन्हा, सतेंद्र सिंह, दीपक मिश्रा, ललन यादव, विनायक पांडे, डॉक्टर चंद्र मणि साहू, राकेश शुक्ला,किशोर साहू, नरोतम साहू, गिरधर सोनी, कांति वर्मा, हेमंत पांडे, ईश्वरी साहू, संजय वस्त्र कार, रामसूचित हिरेंद्र साहू,मिश्रा, राजेश द्विवेदी, ईश्वरी सिन्हा, अवधेश दुबे, हरेंद्र साहू, नरेंद्र साहू, दुर्गेश पाणिग्रही, मंजूषा तिवारी, जया रेड्डी, चंद्र किरण मिश्रा, प्रिया सिंह, नीलकंठ साहू, राम गुलाल साहू, रुद्र प्रकाश साहू, राम शुक्ला, नरसिंह चोरमार, गोविन्द नारायण सिंह, रोहित सिन्हा, नरेंद्र यादव, तोमन साहू वेदराम साहू, उपस्थित थे बैठक में बलरामपुर, अम्बिका पुर, बस्तर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बिलासपुर, रायपुर, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, भिलाई, मुंगेली, बालोद, कवर्धा, बेमेतरा, कोंडागांव, भानुप्रतापपुर, जांजगीर चांपा, चिरमिरी, मनेंद्र गढ़, सुकमा, सहित कई जिलों से प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।