BILASPUR NEWS. शहर में गुंडागर्दी करने वाले असमाजिक तत्वों की संख्या बढ़ गई है। बेखौफ होकर दूसरों को डराना और मारपीट करना जैसी घटनाओं को अंजाम भी दे रहे हैं। तारबाहर पुलिस ने लोगों को डराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक बस स्टैंड में गुंडागर्दी कर रहे थे। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया तो पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों से धारदार हथियार चापड़ और लोहे की पाइप जप्त की है।
ये भी पढ़ेंःतीन दिनों तक पदयात्रा कर CM निवास पहुंचे मसीही समाज के लोग, ईब नदी पर रोके गए हजारों लोग
बता दें, मामला तारबाहर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जिले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आदतन अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में सूचना प्राप्त हुई कि पुराना बस स्टैंड में कुछ लड़के शराब भट्टी के पास गुंडागर्दी करके दहशत का माहौल बना रहे हैं।
सूचना पर तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप् नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा को दी गईं अधिकारियों ने तत्काल उपद्रवियों को पकड़कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद तत्काल एक टीम पुराना बस स्टैंड की ओर रवाना हुई।
पुलिस की टीम को देखकर दो लड़के मौके से भागने लगे। जिसे पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना नाम हीरालाल उर्फ खोटली निवासी चांटीडीज, अरमान खान निवासी मगरपारा बताया। दोनों के पास से एक लोहे का खोखला पाइप व 2 नग धारदार चापड़ जप्त किया गया है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है।