RAIPUR NEWS. राज्य सरकार ने एक बार फिर राज्य प्रशासनिक सेवा के 6 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। बीते दिन भी एक साथ 22 राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का तबादला किया गया था।
ये भी पढ़ेंःसिम्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुवली लोकार्पण
कल की तारीख में ही यह तबादला आदेश भी जारी किया गया है। जारी सूची के अनुसार शिव कुमार बनर्जी अपर कलेक्टर बिलासपुर को उपसचिव, मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं श्री राम प्रसाद चौहान को सीईओ बिलासपुर जिला पंचायत को भी उपसचिव, मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके साथ ही उमेश कुमार पटेल को उप सचिव, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग, मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनके अलावा श्रीकांत वर्मा, जो कि संयुक्त कलेक्टर कोरबा में पदस्थ थे उन्हे अब पंचायत संचालनालय का अतिरिक्त संचालक बनाया गया है। दुष्यंत कुमार रायस्त को सूडा का अतिरिक्त सीईओ बनाया गया है, जो कि सक्ती के संयुक्त कलेक्टर थे। वहीं अनुपम आशीष टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर कबीरधाम को अब रायपुर चिप्स का एडिशनल सीईओ का जिम्मा सौंपा गया है।
पूरी सूची आप नीचे देख सकते हैं
ये भी पढ़ेंः धनतेरस पर 10 रुपये में खरीद सकेंगे सोना, मुकेश अंबानी ने लॉन्च की स्मार्टगोल्ड स्कीम