WHATSAPP UPDATE NEWS. व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बार फिर से अच्छी खबर है। इस बार यूजर्स को कंपनी ने चैट में वेरिएशन करने का अवसर देने की सोची है। अब चैट की सूरत को यूजर्स बदल सकेंगे। यूजर्स को ऐसा पावर कंपनी देगी जिससे चैट की सूरत मिनटों में बदल जाएगी। जो कि यूजर्स को काफी पसंद भी आएगी। यह फीचर यूजर्स को जल्द ही यूज करने को मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Google लेकर आया है Photos App के लिए तगड़ा फीचर, इमेज को मिरर करना हो जाएगा आसान
बता दें, व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टेंट मैसेजिंग एप के तौर पर यूज किया जाता है। इसके यूजर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है। व्हाट्सएप हमेशा ही यूजर्स को खुश करने में लगता रहता है और नए-नए फीचर देता है।
वहीं अब चैट की सूरत को भी बदलने के लिए यूजर्स को पॉवर देने वाला है। इस पॉवर की सहायता से यूजर्स कुछ मिनट में ही इसे बदल पाएंगे। कंपनी के इस चैट फीचर में बदलाव करने से यूजर्स को मजा भी आने वाला है।
चैट का रंग-रूप बदल सकेंगे
व्हाट्सएप ने अभी तक मेटा एआई, टेक्सट मैसेज को वाइस मैसेज में बदलने जैसे कई बेहतरीन फीचर दिए है। वहीं अब चैट सेक्शन में भी नया फीचर देने वाली है। अपकमिंग फीचर से यूजर्स को एक नई सुपर पॉवर मिलेगी। इससे यूजर्स किसी भी चैट का रंग रूप बदल पाएंगे। इससे यूजर्स को नया व डिफरेंट एक्सपीरियंस मिलेगा साथ ही चैटिंग को और भी खास बना देगी।
कॉन्टैक्ट मेंशन फीचर हो सकता है नाम
व्हाट्सएप इस समय कई नए फीचर पर काम कर रही है। इस नए फीचर को कॉन्टैक्ट मेंशन फीचर के तौर पर टेस्टिंग किया जा रहा है। कंपनी इसे अभी डेवलप करने में लगी है। इस फीचर के आने के बाद स्टेटस लगाने वाले यूजर्स को ज्यादा मजा आएगा। इससे स्टेटस लगाने वाले के विषय में तुंरत ही जानकारी मिल जाएगी। जिससे अपने पसंदीदा लोगों के स्टेटस को तुंरत ही देख सकेंगे।