NEW DELHI NEWS. जम्मू-कश्मीर व हरियाणा विधानसभा चुनवा के बीच भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दो साल पहले कांग्रेस से BJP से आए पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्हें एक साल पहले ही इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पार्टी सूत्रों से पता चला है कि अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। इस्तीफे को लेकर सुनील जाखड़ से संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। दूसरी तरफ पंजाब भाजपा के जनरल सेक्रेटरी अनिल सरीन का कहना है कि सुनील जाखड़ ने इस्तीफा नहीं दिया है। अफवाह फैलाई गई है।
बताया गया गया कि सुनील जाखड़ रवनीत सिंह बिट्टू को केंद्रीय राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज चल रहे थे। बिट्टू लोकसभा चुनाव हार गए थे। हालांकि बाद में उन्हें राजस्थान से राज्यसभा भेजा गया। उन्होंने जुलाई महीने से ही पार्टी से दूरी बनानी शुरू कर दी थी। हालांकि, भाजपा की मेंबरशिप मुहिम की शुरुआत के समय वह मौजूद रहे थे। इससे पहले जालंधर विधानसभा के उपचुनाव के बाद उनकी तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को बताया गया था कि वह प्रधान पद पर नहीं रहना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के विधि विभाग में 362 पदों पर होगी भर्ती, इन विभागों में पहले से ही चल रही भर्तियां
बता दें कि पंजाब में 2 दिन पहले ही पंचायती चुनाव का ऐलान हुआ था। 15 अक्टूबर को वोटिंग होंगी। इसी दिन रिजल्ट भी आएंगे। 27 से 4 अक्टूबर तक पंच व सरपंच पद के लिए नॉमिनेशन दाखिल कर सकते हैं। पंचायत चुनाव पर चर्चा और तैयारियों को लेकर 26 सितंबर को पार्टी कार्यालय में मीटिंग रखी गई थी, जिसमें सुनील जाखड़ शामिल नहीं हुए थे।