RAJNANDGAON NEWS. कबीरधाम जिले के लोहारीडीह में साहू समाज के लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा। पुलिस की प्रताड़ना और पुलिस पिटाई से समाज के एक युवक की मौत के मामले में आक्रोशित समाज के लोगों ने आज शहर में मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री का पुतला दहन किया।
कबीरधाम जिले के लोहारीडीह में साहू समाज के युवक प्रशांत साहू की मौत के मामले में बिगड़ते कानून व्यवस्था के खिलाफ राजनांदगांव जिला साहू संघ द्वारा आज मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के पुतला दहन का आयोजन किया गया। साहू समाज के लोगों ने जिला साहू सदन में एक बैठक आयोजित करते हुए लोहरीडीह की घटना पर निंदा की। इसके बाद शहर के मानव मंदिर चौक पहुंचकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का पुतला दहन किया।
चिटफंड के निवेशकों का जेल भरो आंदोलन, 500 से अधिक गिरफ्तार… जानिए पूरा मामला
इस दौरान जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू ने कहा कि प्रदेश में साहू समाज के लोगों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री के जिले में कोमल साहू की हत्या को उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया, जिसके चलते रघुनाथ साहू, शिवकुमार साहू और प्रशांत साहू की हत्या हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा मारपीट कर प्रशांत साहू की हत्या की गई है। इसके खिलाफ उन पुलिस वालों पर एफआईआर दर्ज होना चाहिए।
ये भी पढ़ें: 18 साल का लड़का बना IPS Officer, समोसा पार्टी करते पुलिस ने दबोचा
वहीं उन्होंने मांग की है कि पीड़ित परिवारों के लिए 50 लाख से करोड़ रुपए तक का मुआवजा दिया जाए। साहू समाज के अध्यक्ष ने कहा कि जब कलेक्टर, एसपी और थाने के स्टाफ को हटाकर एक तरह से उन्होंने गलती स्वीकार ली है। ऐसे में अब गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग भी साहू समाज द्वारा की जा रही है।
पेट्रोल पंप में टॉयलेट की दुर्दशा पर भड़के संभागायुक्त, कहा नागरिकों के लिए करें सहीं व्यवस्था
साहू समाज के द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए लोहारीडीह के मामले में पुलिस की कार्रवाई और कानून व्यवस्था के खिलाफ आवाज बुलंद करने शहर के जय स्तंभ चौक में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश की विष्णु देव सरकार को आडे़ हाथों लिया। वहीं इस घटना को लेकर गृह मंत्री से इस्तीफा मांगा