NEW DELHI. केंद्र सरकार ने आम जनता को जीएसटी में थोड़ी राहत दी है। दरअसल, जीएसटी काउंसिल ने नए बिजली कनेक्शन पर लगने वाला 18% जीएसटी हटा दिया है। इससे नया कनेक्शन 1,000 रु. तक सस्ता होगा। नमकीन पर जीएसटी 18% की जगह 12% ही लगेगा। कैंसर की दवा पर जीएसटी 12% से घटाकर 5% कर दिया गया। इससे ट्रेस्टूजुमेब, डेरक्सटीकेन, ओसिमेर्टिनिब और डुरवालुमेब जैसी दवाएं सस्ती होंगी। केदारनाथ में हेलीकॉप्टर यात्रा पर लगने वाला टैक्स घटा दिया गया है। हालांकि ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स घटाने पर काउंसिल ने विचार नहीं किया।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि छह महीने में ऑनलाइन गेमिंग से मिलने वाला टैक्स करीब चार गुना बढ़कर 6,099 करोड़ हो गया है। बैठक में रियल एस्टेट और टैक्स ढांचे के सरलीकरण पर मंत्रियों के समूहों की दो रिपोर्ट पेश की गईं। जीएसटी के टैक्स ढांचे का आसान बनाने के लिए मंत्रियों के समूह की 23 सितंबर को एक अहम बैठक होगी। वहीं, स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदना और इसका प्रीमियम सस्ता हाे सकता है। इसे लेकर जीएसटी काउंसिल की बैठक में सहमति बन गई। पॉलिसी पर टैक्स घटाया जाएगा और टैक्स कितना रहेगा।
ये भी पढ़ें: iPhone 16 लॉन्च… एपल इंटेलिजेंस से लैस, पढ़ें क्यों है खास, भारत में इस तारीख से शुरू होगी बुकिंग
इस पर विचार करने के लिए काउंसिल ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के नेतृत्व में मंत्री समूह बनाया है, जो अक्टूबर अंत तक रिपोर्ट देगा। जीएसटी काउंसिल इस पर नवंबर में विचार करेगी। जीएसटी काउंसिल में बताया गया कि केंद्र सरकार कंपनसेशन से हर साल करीब 95 हजार करोड़ रु. कमा रही है। यह सेस मार्च 2026 से खत्म होना है। इसे जारी रखने या खत्म करने पर विचार के लिए कमेटी बनाई गई है। केंद्र ने जीएसटी के बाद इसे अब तक इस सेस से कुल 8.66 लाख करोड़ रुपए कमाए हैं। केंद्र और राज्य सरकार के कानून के तहत स्थापित शैक्षणिक संस्थाओं को जीएसटी से छूट दी जाएगी।
ये भी पढ़ें: Big Breaking : पत्नी, बच्चे और ससुराल वालों को जिंदा जलाने की कोशिश, वारदात के बाद आरोपी फरार
व्यापारियों को मिलेगी ये राहत
जानकारी के अनुसार व्यापारियों की 2017-18 से 2020-21 तक 4 साल की टैक्स क्रेडिट अटक गई थी। यह राशि 10 हजार करोड़ से ज्यादा थी। काउंसिल ने इस पर रोक हटा ली है। यानी 4 साल बाद व्यापारियों को पुरानी टैक्स क्रेडिट से टैक्स जमा कराने की छूट मिलेगी। जीएसटी एक्ट 128 (ए) के तहत बड़ी संख्या में व्यापारियों पर पेनाल्टी लगी थी। काउंसिल ने कहा, जब यह साफ है कि व्यापारी का इरादा टैक्स चोरी का नहीं था तो पेनॉल्टी किस बात की। व्यापारियों के लिए टैक्स भरना काफी है। इस फैसले से व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।