TEC NEWS. जीमेल गूगल की एक खास सर्विस है। जो यूजर्स के लिए काफी हेल्पफुल है। जीमेल मोबाइल यूजर्स से लेकर इंटरनेट यूजर्स सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है। आज कल चाहे ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या फिर कहीं जॉब के लिए अप्लाई हर जगह जीमेल आईडी मांगी जाती है। यहीं वजह है कि हर किसी की जीमेल आईडी होती है। जहां भी हम अपनी जीमेल आईडी देते हैं वहां से मैसेज आना तो जरूरी होता है ऐसे में जीमेल में मैसेज के कारण स्टोरेज फुल हो जाता है। ऐसे में यूजर्स को समस्या होती है।
बता दें, जीमेल में स्पेस फुल होने पर कोई अन्य मैसेज नहीं आ पाता है। कई बार तो स्टोरेज फुल होने से जरूरी मैसेज को भी डिलीट करना पड़ जाता है। लेकिन अब जीमेल फुल हो गया तो डरने की कोई बात नहीं है।
जीमेल में जरूरी मैसेज के साथ ही कई बेकार व फालतू मेलस भी आते हैं और इन्ही के वजह से जीमेल का स्टोरेज फुल हो जाता है। जीमेल से मैसेज को डिलीट करने के कई तरीके है जिससे आपके जरूरी मैसेज डिलीट नहीं होंगे और स्टोरेज भी खाली हो जाएगा।
सबसे पहले अनावश्यक मैसेज डिलीट
जीमेल में विज्ञापन के अलावा कई तरह के बेकार व अनावश्यक मैसेज की भरमार होती है। ऐसे में सबसे पहले अनावश्यक मैसेज को डिलीट करना जरूरी है। जीमेल में जाकर अनावश्यक व विज्ञापन वाले सभी मैसेज को सलेक्ट कर डिलीट करें। इन्हें डिलीट करने के लिए सर्च फंक्षन का यूज करके आप साइज या डेट के आधार पर ईमेल को ढूंढकर उन्हें बल्क में डिलीट कर सकते हैं।
ट्रैश और स्पैम खाली करें
डिलीट किए गए ईमेल ट्रैश फोल्डर में जाते हैं, जो अभी भी आपकी स्टोरेज में शामिल होते हैं नियमित रूप से अपना ट्रैश फोल्डर खाली करन सुनिश्चित करें। इसके अलावा स्पैम फोल्डर को भी साफ करें ताकि अनवांटिड मैसेज स्पेस न ले रहे हों।
मैनेज करें अटैचमेंट को
ईमेल्स में कई सारे बड़े अटैचमेंट वाले ईमेल्स ज्यादा स्पेस लेते है। इनको ढूंढने के लिए सर्च फीचर का यूज करें और जरूरत न हो तो उन्हें डिलीट करें। इससे आपको ज्यादा स्पेस बचाने में मदद मिलेगी। जरूरी अटैचमेंट्स को गूगल ड्राइव मे ंसेव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Whatsapp पर आया सबसे बड़ा अपडेट, दूसरे Apps पर कर सकेंगे मैसेज व कॉलिंग
गूगल के स्टोरेज मैनेजमेंट टूल्स का प्रयोग करें
गूगल स्टोरेज मैनेज करने के लिए बिल्ट इन टूल्स प्रदान करता है। गूगल वन स्टोरेज मैनेजर एक्सेस करें यह देखने के लिए कि कौन सी सर्विसेज सबसे ज्यादा स्पेस ले रही हैं और उन्हें उसी हिसाब से मैनेज करें।