BHILAI. शराब व्यापार में पैसे लगाकर अधिक मुनाफा देने का झांसा देकर 41 लाख 99 हजार की ठगी करने वाले बाप बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भिलाई नगर पुलिस ने मध्यप्रदेश के रायसेन से आरोपी बाप बेटे को अरेस्ट किया है।
ये भी पढ़ें: Youtube ट्यूटोरियल वीडियो देखकर डॉक्टर ने किया ऑपरेशन, 15 साल के लड़के की मौत
आरोपी पिता आरोपी सतीश शुक्ला एवं सचिन शुक्ला ने भिलाई के सेक्टर 2 निवासी शशिधर पाण्डेय को शराब व्यापार में पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा देने के लिये अपने विश्वास में लिया और उसने करीब 41 लाख 99 हजार रुपए इवेस्टमेंट के नाम से ले लिए। लेकिन न उन्होंने व्यापार के मुनाफा के संबंध में कोई जानकारी दी और न ही पैसे लौटाए।
ऑनलाइन अपराधों पर कसेगी नकेल, 5000 साइबर कमांडो को दी जायेगी ट्रेनिंग
जिसके बाद प्रार्थी ने कोतवाली पुलिस में आकर अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने पूरी कार्रवाई की। फिलहाल पुलिस की पूछताछ में आऱोपियों ने पैसे लेना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार इन आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
ये भी पढ़ें: Instagram पर आया नया फीचर, Stories पर भी कर सकेंगे अब कमेंट, जानें कैसे करेगा काम
हनुमान मंदिर से दान पेटी चोरी करने वाला गिरफ्तार
इधर सुपेला पुरानी बस्ती के हनुमान मंदिर से दान पेटी के चोरी करने वाले आरोपी को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस चोर ने एक दिन पहले मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखी नकदी रकम चोरी कल ली थी। सुबह जब मंदिर के पुजारी वहां पहुंचे और ताला टूटा पाया तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद चंद घंटे के भीतर पुलिस ने आरोपी गौतम ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया