NEW DELHI. सियासी गलियारों से इस वक्त बड़ी खबर मिली है। जेल से बाहर आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने जा रहे हैं। अगले दो दिन में सीएम के पद से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अगले दो दिन में विधायक दल की बैठक होगी और नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा। अगला सीएम भी आम आदमी पार्टी से ही कोई होगा। आज यानी 15 सितंबर को सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जब तक जनता की अदालत में जीत नहीं जाता हूं, तब तक मैं सीएम नहीं बनूंगा।
इस दौरान CM सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं चाहता हूं कि दिल्ली का चुनाव नवंबर में हो। जनता वोट देकर जिताए, उसके बाद मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा। जनता के आशीर्वाद से बीजेपी के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे, ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। आज ये (बीजेपी) हमारी ईमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है।
ये भी पढ़ें: Stree 2 का नया रिकॉर्ड…31 दिन में इस फिल्म का कलेक्शन 600 करोड़ के करीब, इन फिल्मों को भी छोड़ा पीछे
आप कार्यकर्ता से केजरीवाल ने आगे कहा कि मैं पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा इस खेल का हिस्सा बनने नहीं आया था। दो दिन बाद मैं CM पद से इस्तीफा दे दूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि उन्हें वॉर्निंग दी गई कि अगर दूसरी बार लेटर लिखा तो जेल में फैमिली से मुलाकत बंद कर दी जाएगी। सीएम ने कहा कि हमारे बड़े-बड़े दुश्मन हैं. सत्येंद्र जैन और अमानतुल्ला खान भी जल्द बाहर आएंगे। हम लोगों के ऊपर भगवान भोलेनाथ का हाथ है, उनका आशीर्वाद साथ रहता है।
ये भी पढ़ें: एयरोस्पेस टेक्नोलॉजी में भारत को मिली बड़ी कामयाबी, सोलर पावर से 90 दिनों तक लगातार उड़ सकेगा विमान
बता दें कि सीएम केजरीवाल को आबकारी नीति मामले में 13 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। इससे पहले शनिवार को सीएम केजरीवाल ने पत्नी सुनीता के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन किए थे। इसके साथ ही हरियाणा में आम आदमी पार्टी (आप) के राजनीतिक अभियान की कमान संभालने की दिशा में पहला कदम उठाया। वह पांच महीने से ज्यादा समय तक जेल में रहने के बाद अब राजधानी के प्रशासन की बागडोर फिर से संभालने की तैयारी कर रहे हैं।
लिफ्ट मांग कर सुनसान जगह में जबरन वसूली व मारपीट करने वाला पुलिस के गिरफ्त में