RAIPUR. बलौदाबाजार हिंसा मामले मे भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की न्यायिक रिमांड बढ़ा दी है। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए CJM कोर्ट में विधायक देवेंद्र यादव की कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान पुलिस ने कोर्ट से फिर से सात दिनों की रिमांड की मांग की थी। पुलिस की इस मांग पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 9 दिनों के लिए बढ़ा दी है। विधायक देवेंद्र यादव को 17 सितंबर तक जेल में ही रहना पड़ेगा।
बता दें कि 3 सितंबर को कोर्ट ने विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड 7 दिनों के लिए बढ़ाई थी। आज रिमांड खत्म होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए CJM कोर्ट में विधायक देवेंद्र यादव की पेशी हुई। जहां कोर्ट ने उनकी रिमांड 9 दिनों के लिए बढ़ा दी है। इसका मतलब ये है कि, विधायक देवेंद्र यादव को 17 सितंबर तक जेल में ही रहना होगा।
बता दें कि बलौदाबाजार पुलिस ने भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को शनिवार 17 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के बाद विधायक देवेंद्र यादव को लेकर पुलिस टीम बलौदाबजार पहुंची और देर रात उन्हें कोर्ट में पेश किया गया था। जहां कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद देवेंद्र यादव को 20 अगस्त को वीडियो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था, जहां कोर्ट ने 27 नवंबर तक विधायक यादव को रिमांड पर भेज दिया था। इसके बाद 27 नवंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देवेंद्र यादव को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 3 सितंबर तक रिमांड में भेज दिया गया था। वहीं आज विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड खत्म होने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्हें CJM कोर्ट में पेश किया गया, जहां एक बार फिर उनको झटका लगा और कोर्ट ने उनकी न्यायिक रिमांड 9 सितंबर तक के लिए बढ़ा दी थी।