BHILAI. भिलाई पहुंचे केन्द्रीय इस्पात मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने बड़ा बयान दिया है। एफएसएनएल सहित नगरनार स्टील प्लांट, आरवीएनएल के निजीकरण के बारे में उन्होने कहा कि इस पर कुछ निर्णय हो चुके हैं। जल्द ही इन डिसीजन को मूर्त रूप में ढाला जाएगा। उन्होंने कहा कि वे इस बात की गारंटी देते हैं कि ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लिया जाएगा जो आम आदमी के खिलाफ हो।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भिलाई टाउनशिप में इंक्रोचमेंट का मुद्दा गंभीर है। इसके साथ ही कई यूनियन और संस्थाओं ने उनसे कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की है। जल्द ही इन मुद्दों पर भी निर्णय लिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः बेटे की मौत के गम को सहन नहीं कर पायी मां, फांसी लगा कर दी जान
केन्द्रीय मंत्री कुमारस्वामी ने कहा कि सेल के सर्वश्रेष्ठ स्टील प्लांट में बीएसपी की गिनती होती है। उन्होंने आज ब्लॉस्ट फर्नेंस 8 को भी देखा और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसका उद्घाटन किया था और अपने स्थापना वर्ष से लगातार आगे बढ़ रहा है। सबसे ज्यादा जीएसटी और प्रॉफिट के साथ यह प्लांट देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा रहा है।
ये भी पढ़ेंः फूड प्रोसेस फैक्ट्री में लगी भीषण आग, खाक हुआ लाखों का माल
इधर केन्द्रीय मंत्री कुमास्वामी की वापसी पर सीआईएसएफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। CM विष्णु देव ने भी केंद्रीय इस्पात मंत्री HD कुमारस्वामी से मुलाकात की। CM साय ने उन्हे स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।दोनों के बीच विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।