TEC NEWS. व्हाट्सएप को कंपनी ने लगातार नए फीचर से अपग्रेट कर दिया है। इसमें एक नहीं कई फीचर्स ऐसे है। जो यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करते हैं बल्कि यूजर्स को चैटिंग व कॉलिंग में भी मजा आता है। कुछ दिनों में कंपनी ने व्हाट्सएप में ऐसे-ऐसे फीचर दिए है जो यूजर्स के लिए खास तो है साथ ही इसका इस्तेमाल करने से यूजर्स को ज्यादा मजा आएगा।
ये भी पढ़ेंः ChatGPT यूजर्स के लिए नया फीचर, अब AI इमेज फ्री में बना सकेंगे, जानें प्रोसेस
बता दें, व्हाट्सएप में वैसे तो अनेकों फीचर है जो यूजर्स इस्तेमाल भी कर रहे हैं लेकिन कुछ खास फीचर के बारे में बता रहे हैं जो यूजर्स के चैटिंग व कॉलिंग एक्सपीरियंस को और बढ़ा देंगे। कुछ खास फीचर बीते दिनों आए है उनमें से फेवरेट्स अैब और नय बॉटम कॉलिंग इंटरफेस जैसे फीचर शामिल है जो यूजर्स के लिए बहुत ही अच्छा है।
ये भी पढ़ेंः WhatsApp प्रोफाइल में दिखेगा मजेदार अवतार, चैटिंग करने वालों को आएगा मजा
बॉटम कॉलिंग इंटरफेस है खास
यह फीचर व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खास और बड़े काम का है। नए बॉटम कॉलिंग इंटरफेस को आइओएस के लिए रोल आउट कर दिया है। इसमें एप स्क्रीन में नीचे की तरफ मॉडर्न, अपडेटेड और पहले से कॉम्पैक्ट कॉलिंग बार देखने को मिलेगा। इसमें कंपनी पहले से ज्यादा बड़े बटन भी ऑफर कर रही है। नए इंटरफेस के मिलने से यूजर्स को एक हाथ से ही व्हाट्सएप कॉलिंग मैनेज करने में आसानी होगी।
चैट्स और कॉल्स भी कुछ कम नहीं
व्हाट्सएप ने यूजर्स को चैट्स व कॉल्स के लिए भी फेवरेट्स फीचर दिया है। इसे कंपनी ने आइओएस के साथ एंड्रॉयड के लिए भी रोल आउट किया है। इस फीचर की मदद से आप उन कॉन्टैक्ट्स या ग्रुप्स को फेवरेट्स टैब में एड कर सकते है। जिनके साथ आप सबसे ज्यादा बात करते है।
ये भी पढ़ेंः बिना डरे ही अपने Laptop को कर सकेंगे साफ, इससे डैमेज भी नहीं होगा…अपनाएं ये प्रोसेस
स्टिकर्स को मैनेज करना
व्हाट्सएप में स्टिकर्स यूज करने वाले यूजर्स को यह फीचर काफी पसंद आएगा। नया फीचर यूजर्स को कई सारे स्टिकर्स को कलेक्शन में टॉप पर मूव करने का ऑप्शन देता है। इसके साथ ही इस फीचर की मदद से यूजर एक बार में कई सारे स्टिकर्स को डिलीट भी कर सकेंगे।