TEC NEWS. व्हाट्सएप पूरे दुनिया में सबसे ज्यादा यूज की जाने वाला एप है। ऐसे में इस एप को यूज करने वालों की प्राइवेसी को भी उतना ही अधिक खतरा होता है। ऐसे में यदि अपने व्हाट्सएप को सेफ रखना है तो कुछ खास सेटिंग करना जरूरी है।
बता दें, व्हाट्सएप के यूजर्स मिलीयनस में है। इसको टीनएजर्स से लेकर बुजुर्ग तक यूज करते है। इसमें मिलने वाले फीचर्स को काफी पसंद भी किया जाता है। यह जितना पापुलर है उतना ही अनसेफ भी हो जाता है। इसको भी सेफ रखना बहुत जरूरी है। ऐसे में यूजर्स को हमेशा ही सतर्क रहना जरूरी है। इससे सेफ तो रहेंगे ही साथ ही किसी तरह का डेटा भी लीक नहीं होगा।
ये भी पढ़ेंः Apple में नया फीचर…अब आईफोन में कर सकेंगे कॉल रिकॉर्डिंग, जानें प्रोसेस
ठग है सबसे ज्यादा सक्रिय
इस एप के पापुलर होने के कारण इसका यूज हैकर्स व फ्रॉड भी बहुत कर रहे हैं। आज कर बहुत से स्कैम इस एप में मैसेज भेजकर भी किए जा रहे हैं। इसलिए इसकी सेफ्टी बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ेंः 1 अगस्त से नया नियम…अब 3 साल से पुराने फास्टैग का केवाईसी जरूरी, जानें प्रोसेस
कई फीचर दिए है सेफ्टी के लिए
व्हाट्सएप कई तरह के फीचर अपने यूजर्स को देता है। इसमें कई फीचर को सेफ्टी के लिए होता है। इस विषय में लोग कम ही जानते है। लोगों को सेफ्टी फीचर को ऑन करना बहुत जरूरी है।
ये भी पढ़ेंः Google Chrome में एड के झंझट से है परेशान, तो कर लें ये सेटिंग
इस सेटिंग से शुरू हो जाएगा सेफ्टी फीचर
व्हाट्सएप मं यूजर्स की सेफ्टी के लिए टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर मिलता है। इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप को ऑन करना होगा। फिर राइट साइड में थ्री डॉट्स पर टेप कर सेटिंग्स में जाना होगा।
-सेटिंग्स में आपको अकाउंट ऑप्शन में टू स्टेप वेरिफिकेशन फीचर मिलेगा।
-इस फीचर को ऑन करने के लिए सबसे पहले तो 6 अंकों का पिन बनाना होगा और फिर ईमेल आईडी को डालना होगा।
-इससे अगर आप अपना कभी भूल भी जाते है तो ईमेल आईडी की मदद से पिन को रीसेट कर पाएंगे।