NEW DEHLI. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जून सेशन के लिए पहले एग्जाम लिया था। लेकिन परीक्षा को पेपर लीक होने की बात की पुष्टि होते ही कैंसिल कर दिया गया। अब एक बार फिर से यूजीसी नेट के जून सेशन के लिए परीक्षा आयोजित की जानी है। इसके लिए एनएटी ने शेड्यूल भी जारी कर दिया है। पूरा शेड्यूल यूजीसी नेट के वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर देखा जा सकता है।
बता दें, यूजीसी नेट का रीएग्जाम हो रहा है। इस बार ये एग्जाम पेपर-पेन मोड के बजाए सीबीटी मोड में लिया जाएगा। पूर्व में 18 जून को इस परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया गया था, लेकिन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम के बाद परीक्षा रद कर दिया गया था। अब 21 अगस्त से 4 सितंबर तक इस परीक्षा को आयोजित की जाएगी।
इस तरह से होगी परीक्षा
यूजीसी की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर यूजीसी नेट जून सेशन के लिए 21 अगस्त से परीक्षा 4 सितंबर तक होगी। इसके अलावा इसका मोड भी बदला गया है। इस बार सीबीटी मोड में इस परीक्षा को लिया जा रहा है।
इस परीक्षा के लिए सेंटर की घोषणा एग्जाम से 10 दिन पहले वेबसाइट पर की जाएगी। इसके अलावा एडमिट कार्ड भी उसी समय जारी किया जाएगा। परीक्षा में लगभग 9 लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ेंः हिंदी ट्रांसलेटर के इतने पदों के लिए वैकेंसी, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
साल में दो बार होती है परीक्षा
यूजीसी नेट की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में नियुक्ति और यूनिवर्सिटीज, कॉलेजों में पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए होता है। एक जून में और दूसरी दिसंबर में आयोजित होती है।