BILASPUR. शहर में अपराधिक गतिविधियों को कम करने के उद्देश्य से लगातार बिलासपुर पुलिस काम कर रहा है। इसके लिए आपरेशन प्रहार शुरू किया गया है। ताकि अपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों की धर पकड़ की जा सके। इसी के तहत सिटी कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः 4 वर्ष पूर्व आया था पैरोल पर, जेल वापस जाने बजाए हो गया था फरार, धर दबोचा पुलिस ने
बता दें, बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना क्षेत्रों में अवैध नशा के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किया है। इस निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई की जा रही है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप व शहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली निरीक्षक एसआर साहू ने नशा का कारोबार करने वालों का पता लगाने मुखबीर लगाया था।
उन्हें मुखबीर से सूचना मिली 12 अगस्त को टिकरापारा के पास अज्ञात व्यक्ति देशी प्लेन शराब सफेद रंग की प्लास्टिक के थैला में रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबीर से सूचना पाकर पुलिस ने वहां दबिश दी।
ये भी पढ़ेंः बॉयोलॉजिकल पिता से संपत्ति में हक पर बड़ा फैसला, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर
आरोपी अमित कुमार यादव उम्र 32 वर्ष को पुराना हाईकोर्ट के पीछे टिकरापारा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से 30 लीटर प्लेन शराब 5.400 बल्क लीटर कीमती 2700 रुपये को जब्त किया गया। न्यायालय में पेश कर आरोपी को जेल भेज दिया गया।