BILASPUR. त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। तीज-त्योहार के साथ ही गणेशोत्सव भी आने को है। ऐसे में शहर में शांति बनाए रखने व किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने डीजे व धुमाल पार्टी वालों की मीटिंग बुलाई। उन्होंने मीटिंग में सख्त निर्देश देते हुए नियमों का पालन करने को कहा साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की बात कही।
बता दें, बीते दिनों रतनपुर में जन्माष्टमी उत्सव के दौरान दही हाड़ी तोड़ने में मग्न युवाओं ने देर रात तक डीजे में नाचते हुए खूब हंगामा किया था। पुलिसवालों ने जब नियम के मुताबिक उन्हें उत्सव मनाने कहा तो युवक आक्रोशित होकर पुलिस आरक्षकों पर ही हमला कर दिया था।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने डीजे संचालको व धुमाल संचालकों को नियम कायदे बताए। साथ ही हाईकोर्ट से जारी आदेश के विषय में बताते हुए कहा कि उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायलय एवं ग्रीन ट्रिब्युनल के द्वारा भी निर्देशों का पालन करने के निर्देश पहले ही दिए गए है। उसी के मुताबिक संचालकों को डीजे व धुमाल को बजाना है साथ तय समय सीमा के बाद यदि संचालन करता है तो सख्ती बरती जाएगी।
ये भी पढ़ेंः सरकारी राशन दुकान में 42 लाख रुपये की हेराफेरी, 2 संचालकों के खिलाफ एफआइआर दर्ज
इन नियमों का करना होगा पालन
-ध्वनि विस्तारक यंत्र डीजे या धुमाल का उपयोग केवल प्रशासन क्षरा दी गई निर्धारित समयावधि में ही की जाए।
-संचालक केवल उन्हीं कार्यक्रमों में ध्वनि विस्तारक यंत्र उपलब्ध कराएंगे जिनकी प्रशासन से विधिवत अनुकत प्राप्त की गई हो।
-संचालक अपने ध्वनि विस्तार यंत्र के साथ अपने ऑपरेटर को अवश्य रखें जो यह सुनिश्चित करे की संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान निर्धारित ध्वनि सीमा में ही ध्वनि विस्तारक यंत्र का प्रयोग हो।
-न्यायालयों एवं ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों एवं प्रशासन द्वारा निर्धारित अनुमति की शर्तों का उल्लंघन किए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
-गलत तरीके से वाहनों में लगाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी।