BHILAI. कोलकाता में चल रही 50वीं गोल्डन जुबली सीनियर राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में महिला वर्ग में रेलवे कर्मी कुमारी ममता रजक ने एक स्वर्ण व दो रजत पदक और एक कास्य पदक जीता। इसी तरह से प्रतियोगिता के तीसरे दिन पुरुष वर्ग में रेलवे कर्मचारी सी मोहन ने 93 किलो वर्ग में एक स्वर्ण पदक, दो रजत व एक कास्य पदक जीता है। दोनों ही खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रौशन किया है। इससे सिर्फ रेल विभाग ही नहीं प्रदेश का नाम हुआ है।
बता दें, कोलकाता में 20 अगस्त से 25 अगस्त तक 50वीं गोल्डन जुबली सीनियर राष्ट्रीय महिला व पुरुष पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता चल रही है। इसमें अभी दूसरे व तीसरे दिन में प्रदेश के दो खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाते हुए पद जीता है। इसमें दूसरे दिन 57 किलो वर्ग में छत्तीसगढ़ राज्य की अंतर्राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टर, रेलवे कर्मी कुमारी ममता रजक ने स्क्वॉट में 187.5kg, बेंच प्रेस में 95kg, डेडलिफ्ट में 187.5kg सहित कुल टोटल 470 किलो लिफ्ट कर एक स्वर्ण पदक, दो रजत पदक एवं एक कास्य पदक जीता
वहीं प्रतियोगिता के तीसरे दिन 93 किलो वर्ग में छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टर, रेलवे कर्मी सी मोहन कुमार ने स्क्वॉट में 345kg, बेंच प्रेस में 200kg, डेडलिफ्ट में 280kg सहित कुल टोटल 825 किलो टोटल लिफ्ट कर एक स्वर्ण पदक, दो रजत पदक एवं एक कास्य पदक जीता इस प्रकार छत्तीसगढ़ राज्य को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाने में सफल हुए और हमारे छत्तीसगढ़ राज्य को गौरान्वित किया । इससे पूर्व भी दोनों ही खिलाड़ियों ने कई जीत दर्ज कर राज्य को गौरवांवित किया है।
ये भी पढ़ेंः अस्पताल के नाम पर लीज, चढ़ा दिया किराए पर, बिल्डिंग खाली करने 26 तक का अल्टीमेटम
ममता ने इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम को पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में पदक दिलाया करती रही है किन्तु वर्तमान में खेल कोटे में रेलवे विभाग, भिलाई को ज्वाइन करने उपरांत पहली बार राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में पदक जीता, इसी तरह मोहन कुमार ने इससे पूर्व भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम को पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में पदक दिला चुके हैं तथा वर्तमान में रेलवे विभाग, मुंबई में खेल कोटे में को ज्वाइन करने उपरांत तीसरी बार राष्ट्रीय पॉवरलिफ़्टिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर, रेल विभाग एवं छत्तीसगढ़ राज्य को गौरान्वित किया है ।
इस ख़ुशी के पल में खेल विभाग (भिलाई इस्पात संयंत्र), खेल विभाग (छत्तीसगढ़ शासन), छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, भारतीय रेल विभाग सहित छत्तीसगढ़ पॉवरलिफ़्टिंग संघ के पदाधिकारियों बीएल चंदवानी (अध्यक्ष), जी सुरेश (मुख्य संरक्षक), तुलसी सोनी (कार्यकारी अध्यक्ष), छत्तीसगढ़ टीम के खिलाड़ियों : ख़ुशाल पटेल, जयदीप साहू, शैलेश थवायित, जी शिव कुमार, श्रीनू राव, ब्लेसन बास्को, आसिफ़ अली, महिला टीम की कोच एवं निर्णायक संतोषी माझी, पुरुष टीम के कोच एवं निर्णायक कृष्णा साहू (महासचिव, छत्तीसगढ़), निर्णायक: बीएम ठाकुर, आरके पांडेय एवं पतंजलि झा ने बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।