RAIPUR. राजधानी रायपुर से लगे आरंग थाना क्षेत्र में एक हाईवा ने दसवीं के छात्र को कुचल दिया। इसके बाद उसकी जगह पर ही मौत हो गई । घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद क्षेत्र में काफी तनाव का माहौल निर्मित हो गया। हालांकि प्रशासन ने स्थिति को काबू पर कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मोटरसाइकल से स्कूल जा रहे दो स्कूली छात्रों को अवैध मुरुम से भरी हाईवा ने ग्राम उगेतरा के पास टक्कर मार दी जिसमे एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि इस घटना में दूसरा छात्र गंभीर तौर पर घायल हो गया। जख्मी छात्र का इलाज रायपुर के निजी अस्पताल में जारी है। दोनो मोटरसाइकल से ग्राम तोरला के स्कूल में पढ़ाई करने जा रहे थे, तभी सामने से आ रही मुरूम से भरी तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
ये भी पढ़ेंः बालोद के कोरगुड़ा स्कूल में हादसा, चार बच्चे घायल
दोनों वाहनों की टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार 10वीं का रूपेश साहू (17) की मौके पर मौत हो गई। वही एक अन्य कक्षा 09वीं का छात्र धीरज सेन उम्र (16 वर्ष) घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवा वाहन को आग के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ेंः रायपुर गोलीकांड में बड़ी कार्रवाई, पंजाब से मुख्य शूटर गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
हालांकि आगजनी के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की टीम बुलाकर आग को बुझाया गया। तनाव की आशंका को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। फिलहाल स्थिति प्रशासन के काबू में बताया जा रहा है। पूरी घटना आरंग थाना क्षेत्र की है।