BALRAMPUR. बलरामपुर जिले में पिछले 12 घण्टों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। यहां लगभग 150 से अधिक गांव में ब्लैकआउट हो गया है। देर रात से ही लाइट गोल है और सभी गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली विभाग की टीम कनेक्शन को बनाने में जुटी हुई है लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है।
तेज आंधी तूफान के साथ बरसात हुई है साथ ही आसमानी बिजली भी काफी तेज कड़की है। आसमानी बिजली गिरने के कारण ही कई जगहों पर फाल्ट हुआ है। इसके अलावा 33 हजार केवी लाइन में फाल्ट आ गया है। इसी के कारण लगभग 12 घण्टों से 150 से अधिक गांव में अंधेरा पसरा हुआ है।बिजली गुल होने के कारण लोगों के कई काम प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा बारिश का समय होने के कारण सांप बिच्छू का भी डर बना हुआ है।
बलरामपुर जिले में पिछले लगभग 12 घंटे से हो रही जोरदार बरसात के कारण सभी नदी नाले उफान पर हैं। पूरा इलाका पानी से तरबतर हो चुका है। गेयुर नदी पूरी तरह से उफान पर है और पुल के लगभग 5 फिट ऊपर से पानी बह रहा है। पानी ऊपर से जाने के कारण लगभग एक दर्जन से अधिक गांव का संपर्क मुख्यालय से टूट गया है।
ये भी पढ़ें ; विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासी समाज ने निकाली जबरदस्त झांकी
पुल के ऊपर से पानी बहने की सूचना मिलने के बाद लोग उसे देखने के लिए भी पहुंच रहे हैं और सुरक्षा के मद्देनजर एसडीएम तहसीलदार एवं पुलिस के अधिकारी खुद मौके पर मौजूद हैं। यहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई है हालांकि लोग नदी को पार तो नहीं कर रहे हैं लेकिन पानी के करीब जरूर जा रहे हैं ऐसे में किसी को भी खतरा हो सकता है।
इन जगहों पर लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की टीम ने सामने से बांस का घेराव करके मार्ग को फिलहाल बंद करा दिया है। गेयुर नदी के अलावा अन्य छोटे मोटे नाला और नदियां भी पूरी तरह से उफान पर हैं।
ये भी पढ़ें ; अब OTT पर कमाल दिखाने आई चंदू चैंपियन, सच्ची कहानी पर बनी यह फिल्म इतनी कर चुकी है कमाई
इधर, जशपुर जिले में लगातार बारिश के बाद बगीचा में 672 मि.मि.वर्षा दर्ज हो चुकी है। यहां के पहाड़ी क्षेत्र में आज भी तेज बारिश के बाद बगीचा शहर की डोड़की नदी का पानी पुल के उपर आ पहुंचा था। इस वजह राहगीरों का पैदल आवागमन भी काफी देर तक बाधित रहा। पुल के उपर अधिक पानी रहने से ट्रेफिक पुलिस ने वाहनों का आवागमन भी रोक दिया था। पत्थलगांव और बगीचा क्षेत्र में औसत से अधिक वर्षा हो जाने से किसानों की सभी फसलों के लिए काफी अच्छी स्थिति बताई जा रही हैं।