NEW DELHI/RAIPUR. ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट फॉर इंजीनियरिंग (Gate) 2025 से पहले एक नई व्यवस्था बनाई गई है। इसके अनुसार अब दूसरे देशों में गेट के लिए परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। यानी इसका विदेश में एग्जाम नहीं होगा और विदेशी छात्रों को भारत में ही परीक्षा देनी होगी। वहीं, अब आवदेन करने की तारीख भी बढ़ा दी गई है। 24 अगस्त से आवेदन प्रकिया शुरू होने वाली थी, लेकिन इसकी तारीख 4 दिन बढ़ा दी गई है। अब आवेदन 28 अगस्त से किए जा सकते हैं।
गेट 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवार 28 सितंबर तक फॉर्म भर सकते हैं। देश के आठ जोनल सेंटर बनाए जाएंगे। गेट 1 फरवरी से शुरू होकर 16 फरवरी को समाप्त होगी। इस साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रूड़की की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी। किसी भी संस्थान में प्रवेश के लिए गेट का स्कोर तीन साल तक के लिए वैध रहेगा। विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: शूटिंग से पहले सस्पेंस खत्म…Race 4 में सैफ अली खान के साथ इस एक्टर की होगी धमाकेदार एंट्री
दरअसल, पिछले दिनों इसका एग्जाम पैटर्न, सिलेबस समेत अन्य को लेकर निर्देश जारी हुआ था। इसके अनुसार गेट केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग, बायोटेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस और सूचना प्रौद्योगिकी (सीएस) जैसे अन्य 30 विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। इनमें से अधिकतम दो पेपर के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, दोनों पेपर का केंद्र अलग हो सकता है, लेकिन एक शहर में होगा।
ये भी पढ़ें: अब Gmail पर एक साथ डिलीट करें बेकार मेल, इस ट्रिक का करें इस्तेमाल, जरूरी मेल रहेंगे सेव
पेपर में मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू), मल्टीपल सिलेक्ट क्वेश्चन (एमएसक्यू) और न्यूमेरिकल आंसर टाइप क्वेश्चन (एनएटी) पैटर्न में प्रश्न होंगे। गेट पीजी स्तर की प्रवेश परीक्षा है। सात आईआईटी और आईआईएससी बेंगलुरु द्वारा संयुक्त रूप से यह आयोजित की जा रही है। गेट, आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपलआईटी और गेट स्कोर स्वीकार करने वाले विभिन्न संस्थानों में एमई और एमटेक में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। बीटेक तीसरे वर्ष में पढ़ रहे छात्र गेट के लिए आवेदन कर सकते हैं।