BILASPUR. जिला कलेक्टर अवनीश शरण एक्शन मोड में नजर आ रहे है। उन्होंने नशे के शिकंजे से बचाने और नियमों का पालन करने के लिए खास तौर पर अस्पताल व स्कूल के 100 मीटर के आसपास कोई पान ठेला नहीं होना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए इस पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
बता दें, कलेक्टर अवनीश शरण लगातार शहर की व्यवस्थाओं को सुधारने व विभागों का जायजा लेकर कार्यों को सही तरह से कराने का प्रयास कर रहे है।
उन्होंने मंगलवार को टीएल की बैठक ली। कार्यों का जायजा भी लिया और स्वास्थ्य विभाग व शिक्षा विभाग में लगातार अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उनका कहना है कि प्रतिबंधित चीजों को बच्चों से दूर रखना जरूरी है। इससे विद्यालय और आसपास का माहौल भी ठीक रहता है।
लंबित कार्यों को पूरा करने निर्देश
कलेक्टर ने काफी समय में लंबित मामलों का जल्द निपटारा करते हुए पूर्ण करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिया। साथ ही राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजनाओं में प्रगति की समीक्षा भी की।
कार्रवाई करने कहा
शहर व आसपास के क्षेत्रों में सभी स्कूलों व अस्पतालों का निरीक्षण करने के निर्देश एसडीएम को दिए है और साफ तौर पर कहा है कि किसी भी स्कूल या अस्पताल से 100 मीटर के आसपास पान ठेला हो तो उस पर तुरंत ही कार्रवाई की जाए।