RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अब देसी के साथ सभी विदेशी ब्रांड की शराब बिकेगी। इसके लिए स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन ने शराब निर्माता कंपनियों से शराब के रेट मंगवाए थे, जिसमें 70 कंपनियों ने विदेशी शराब के लिए रेट ऑफर किया है। इसमें प्रदेश के मदिरा विनिर्माताओं के साथ-साथ अन्य राज्यों में निर्मित की जाने वाली मदिरा और विदेश में निर्मित मदिरा आपूर्ति करने वाली कंपनियां (बीआईओएस) भी शामिल हैं। इन कंपनियों ने विदेशी मदिरा स्प्रिट के 303 ब्रांड और बीयर के 69 ब्रांड के रेट दिए हैं। इसके लिए आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक की गई।
इसके अनुसार उपभोक्ताओं को विदेशी मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित व्यवस्था के लागू होने से यूरोप के बड़े देशों में बिकने वाले लोकप्रिय ब्रांड की मदिरा भी दुकानों में मांग अनुरूप उपलब्ध रहेगी। बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय न हो और मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मदिरा के निर्धारित रेट और क्वालिटी की निगरानी और किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले में प्रभावी कार्रवाई के लिये मदिरा दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को आबकारी मुख्यालय के सेंट्रलाइज्ड वीडियो मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें: RBI का रेपो रेट स्थिर…बैंक लोन महंगे नहीं होंगे, EMI भी नहीं बढ़ेगी, जानिए कितना होगा ब्याज दर
बता दें कि सीएम विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पिछले 19 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में विदेशी मदिरा के थोक विक्रय और भंडारण के लिए वर्तमान में प्रचलित एफएल 10 ए बी अनुज्ञप्प्ति की व्यवस्था को समाप्त करते हुए सीधे विनिर्माता इकाईयों से विदेशी मदिरा का थोक क्रय किए जाने का निर्णय लिया गया था। विदेशी ब्रांड की मदिरा की सीधी खरीदी की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन को दी गई थी। कैबिनेट की इस निर्णय के परिपालन में बेवरेज कॉर्पोरेशन द्वारा विदेशी मदिरा खरीदी की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसी सिलसिले में कंपनियों को रेट ऑफर भी जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: रेल यात्रियों को नई सुविधा… टिकट काउंटर पर क्यूआर कोड सिस्टम सितंबर से होगा शुरू, ऐस होगा पेमेंट
प्रदेश में उपभोक्ताओं को विदेशी मदिरा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रस्तावित व्यवस्था के लागू होने से यूरोप के बड़े देशों में बिकने वाले लोकप्रिय ब्रांड की मदिरा भी दुकानों में मांग अनुरूप उपलब्ध रहेगी। बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए गए कि मदिरा दुकानों में निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा का विक्रय न हो और मदिरा में किसी भी प्रकार की मिलावट न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मदिरा के निर्धारित रेट और क्वालिटी की निगरानी और किसी भी तरह की गड़बड़ी के मामले में प्रभावी कार्रवाई के लिए मदिरा दुकानों में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को आबकारी मुख्यालय के सेन्ट्रलाईज्ड वीडियो मॉनिटरिंग सिस्टम से जोड़ा जाएगा।
ये भी पढ़ें: CG के कॉलेज व विवि में 16 अगस्त तक ले सकेंगे एडमिशन, इसलिए और बढ़ सकती है तारीख
मोबाइल में उपलब्ध होगी ब्रांड की जानकारी
बैठक में यह भी जानकारी दी कि सीएम साय की मंशा के अनुसार शासकीय कार्य में पारदर्शिता के उद्देश्य से आबकारी विभाग द्वारा मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन तैयार किया जा रहा है। इस मोबाइल बेस्ड एप्लीकेशन के जरिए राज्य के मदिरा दुकानों में विभिन्न ब्रांड की मदिरा की उपलब्धता की जानकारी आम लोगों को मिल सकेगी। इस योजना और ध मदिरा और अन्य मादक पदार्थों के निर्माण, संग्रहण, परिवहन एवं विक्रय पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।