NEW DELHI. प्रधानमंत्री शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद भी बांग्लादेश में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। हालांकि देश की कमान बांग्लादेशी सेना ने संभाल ली है। दुनियाभर में इसे तख्तापलट के तौर पर देखा जा रहा है। शेख हसीना के मुल्क छोड़ने की जानकारी खुद सेना ने टीवी पर आकर दी है। इसके साथ ही लोगों से अपील की है कि वे हिंसा छोड़कर अपने घरों को लौट जाएं। इस वक्त सेना ने शांति कायम करने की जिम्मेदारी उठा ली है। बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत पहुंचीं शेख हसीना का मिलिट्री प्लेन मंगलवार सुबह हिंडन एयरबेस से बांग्लादेश लौट गया है। विमान में हसीना मौजूद नहीं थीं। दरअसल, प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद शेख हसीना सोमवार (5 अगस्त) को भारत पहुंची थीं। वे लंदन या फिनलैंड जा सकती हैं।
इस बीच, बांग्लादेश में हुई हिंसा के बाद भारत में अलर्ट बढ़ गया है। सरकार ने पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसमें पड़ोसी मुल्क के हालात पर चर्चा हुई। भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर पहले से ही अलर्ट है। अब बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी उत्तर 24 परगना जिले में पेट्रापोल (भारत-बांग्लादेश) सीमा पर पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा लिया। दरअसल, शेख हसीना बांग्लादेश छोड़कर भारत आई हैं और अब उनकी लंदन जाने की योजना है। उनका विमान सोमवार को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर उतरा।
इसे भी पढ़ें: भर्ती से पहले नई गाइडलाइन…रेलवे में एक से ज्यादा आवेदन किया तो खैर नहीं, परीक्षाएं भी नहीं दे सकेंगे
राजनयिक सूत्रों ने बताया कि हसीना बांग्लादेश वायुसेना के एक सी-130 जे सैन्य परिवहन विमान से भारत पहुंचीं। हसीना के विमान के एयरबेस पर उतरने के कुछ समय बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने उनसे मुलाकात की। माना जाता है कि हसीना को बांग्लादेश के घटनाक्रम पर भारत के रुख से अवगत कराया गया। इस बीच, बांग्लादेश के राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री पद से शेख हसीना का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिया इस्तीफा, बहन के साथ छोड़ा देश
इसके साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा करने का भी आदेश दिया, जो कई मामलों में दोषी ठहराए जाने के बाद से घर में नजरबंद हैं। शहाबुद्दीन ने संसद को भंग करने के बाद एक अंतरिम सरकार का गठन करने का भी ऐलान किया। इस तरह आवामी लीग के नेतृत्व वाली सरकार के खत्म होने के बाद एक बार फिर से देश में नई सरकार बनने वाली है। बता दें कि बांग्लादेश में हुई हिंसा के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें प्रदर्शनकारियों को देश की संसद और प्रधानमंत्री आवास में घुसते हुए देखा गया था।